महिलाओं की लव स्टोरी में आया पति, न्यायालय के बाहर कर दी मारपीट
शिवपुरी। शिवपुरी में रहने वाली एक विवाहिता को इंस्टाग्राम पर हरियाणा की एक महिला से प्रेम हो गया। जब उनके प्यार का पता महिला के पति को चला, तो उसने मंगलवार को न्यायालय के बाहर अपनी पत्नी और उसकी हरियाणवी प्रेमिका की मारपीट कर दी। पीड़ित महिलाओं ने आज महिला थाने में शिकायत की है।
महिला ज्योति ने बताया कि मेरी पहले हरियाणा की शिमो से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। फिर बातचीत का सिलसिला जब शुरू हुआ, तो फिर उन दोनों को प्यार हो गया। स्थिति यह बनी कि अब ज्योति अपने पति को भी अपनी प्रेमिका के लिए छोड़ने को तैयार है। जब यह बात उसके पति को पता चली कि आज शिमो भी हरियाणा से ज्योति से मिलने आई है, तो उसने न्यायालय के बाहर उन दोनों की मारपीट कर दी। ज्योति के पास एक बेटा और एक बेटी है, जिन्हें उसका पति अपने पास रखकर अपनी पत्नी से दूरी बनाकर उसे छोड़ने की तैयारी में है।
उधर शिमो का कहना है कि मैने तो हरियाणा में ही ज्योति के पति की नौकरी की व्यवस्था कर दी थी। लेकिन अब यदि उसका पति उसे छोड़ रहा है, तो मैं उसे और उसके बच्चों को अपने साथ रखूंगी। शिमो ने कहा कि ज्योति का मेरे सिवाय अब कोई नहीं है, और हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं।