November 16, 2025
img_20250120_1426296318597391259052613.jpg

प्रशासन के दावे महज कागजी कार्रवाई तक रही सीमित, पालतू मवेशी बन रहे बाधा
शिवपुरी। शहर को आवारा मवेशियों एवं हमलावर कुत्तों से शहर की जनता को खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने आमजन को इस खतरनाक समस्या से निजात दिलाने के लिए दावे तो बहुत किए, लेकिन वो कागजों से बाहर नहीं आ सके।
शिवपुरी शहर के व्यस्ततम बाजार से लेकर थीम रोड पर भी आवारा मवेशियों का डेरा पूरे समय बना रहता है। कोर्ट रोड पर मवेशी जमघट लगाकर बैठते हैं, जिस वजह से दुपहिया वाहनों सहित पैदल राहगीरों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। शहर में टेकरी बाजार की सकरी गलियों में यह मवेशी महिलाओं व युवतियों के लिए खतरा बने हुए हैं।
शहर में आवारा कुत्तों के शिकार होने वाले लोगों में कमी नहीं आ रही। हर दिन एक दर्जन लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में हर दिन कुत्तों का शिकार होकर इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। यह आवारा कुत्ते भी शहर के व्यस्ततम बाजार में ग्रुप बनाकर घूमते हैं।

कोर्ट रोड पर ग्रुप बनाकर बैठे आवारा मवेशी

अस्पताल चौराहे पर आवारा कुत्तों का जमघट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page