
बैराड़ की रामपुरा आदिवासी बस्ती के लोगों को घर में ही बनाया बंधक, महिला से की अभद्रता
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना अंतर्गत रामपुरा आदिवासी बस्ती में रविवार की दरमियानी रात पांच नकाबपोश बदमाशों ने आधी रात को दस्तक दी। इस दौरान बदमाशों ने न केवल बस्ती के लोगों को उनके ही घर में बंधक बनाया, बल्कि एक 23 वर्षीय महिला से गलत काम करने का प्रयास भी किया।
आधी रात को जब आदिवासी अपने घरों में सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी 5 नकाबपोश बदमाशों ने बस्ती में दस्तक दी। एक बदमाश ने दिनेश आदिवासी पर बंदूक तान दी। इसके बाद सीताराम, दौलत और दिलीप आदिवासी के मोबाइल छीन लिए। बदमाशों ने इस दौरान आदिवासियों के।मोबाइल छीनकर उनके घरों में बंधक बनाकर उनके घर में लूटपाट भी की। इस दौरान बस्ती की एक 23 साल की महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसमें वो सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलने पर बैराड़ थाना पुलिस ने बताई में जाकर पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
इशारों में कर रहे थे बात
बस्ती के लोगों ने बताया कि बदमाश अपना चेहरा छिपाने के साथ ही अपनी आवाज पर भी परदेदारी किए हुए थे। यही वजह थी कि वो आपस में इशारा करके ही बातचीत कर रहे थे। इससे यह आशंका भी प्रबल है कि बदमाशों में स्थानीय लोग भी हो सकते हैं, जो अपनी आवाज से पहचाने जाने से डरे हुए थे।
