शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार 10 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रंजना चतुर्वेदी ने बताया कि जिला न्यायालय परिषर में नेशनल लोक अदालत लगेगी। जिसका शुभारंभ प्रातः 9:45 बजे एडीआर भवन में किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक उपभोक्ता भाग लें और राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कराएं।