September 30, 2025
img-20250603-wa00084262780024287370413.jpg

शिवपुरी। यदि आपके जीवन में अनुशासन और कड़ी मेहनत का जज्बा है तो आपको हर कदम पर सफलता जरूर मिलेगी। यह बात पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को पिछोर में छत्रसाल कॉलेज में आयोजित सृजन कार्यक्रम के समापन अवसर पर कही।

सामुदायिक पुलिसिंग एवं बेटियों के सशक्तिकरण के लिए ग्राम गजोरा में पिछले 18 दिनों से कदम जन विकास संस्था द्वारा सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा था जिसका समापन आज छत्रसाल कॉलेज पिछोर में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ मौजूद रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में लगातार बच्चों से चर्चा की उन्हें जीवन में सफल होने के मंत्र सिखाएं एवं सभी बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं अनुशासन का महत्व समझाया!
कार्यक्रम में 18 दिवसीय जो भी गतिविधि हुई उनके बारे में एवं संस्था के उद्देश्य के बारे में संस्था की सचिव श्रीमती श्वेतागिनी श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा संस्था के माध्यम से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ,बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया,मंच संचालन श्रीमती अनुपम साहू द्वारा किया गया एवं बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शन का संचालन श्री भानु जी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में पिछोर के एसडीओपी  प्रशांत शर्मा थाना प्रभारी उपस्थित स्हे,।

सम्मानित बच्चे अपने प्रमाण पत्रों के साथ एसपीपी व अन्य पुलिस अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page