
जमीन के लिए लड़ाई की हद: मेड का पत्थर सरका देख, देवरानी और जेठानी ने एक-दूसरे , पर बरसाई लाठियां, अस्पताल में भर्ती
जमीनों के विवाद में दोषी है पटवारी और राजस्व विभाग, लोग अपनों की जान लेने पर उतारू
शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम झूलना में जमीन के विवाद पर जेठानी और देवरानी ने एक दूसरे पर हमला कर दिया, दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। एक इंसान को दुनिया से विदा होने के बाद 6 बाई 6 की जगह की जरूरत होती है, लेकिन वो अधिक से अधिक जमीन के लिए अपने सगे रिश्तों की जान लेने से भी परहेज नहीं कर रहे।
जमीनों के विवाद इतने अधिक बढ़ गए हैं कि लोग अपनों की जान के दुश्मन बन बैठे हैं। जमीनों पर कब्जे को लेकर हो रहे विवादों के पीछे की कहानी में पटवारी का सीमांकन, जो बड़ी राशि लेकर किया जाता है। पटवारी पहले जिस जमीन को वो एक पक्ष की बताता है, वो ही कुछ समय बाद उसे दूसरे पक्ष की बताकर विवाद की शुरुआत कर देता है। करेरा में तो एक पटवारी और बाबू ने मिलकर दो बार रजिस्ट्री और नामांतरण ऑनलाइन चढ़ने के बाद उसे कम्प्यूटर में से गायब कर दिया। अब दो पक्ष आपस में उलझते फिर रहे हैं, और प्रशासनिक जांच अभी तक हो नहीं पाई।
शहर में ही कई प्लॉट लापता, सरकारी पर कब्जे:
शिवपुरी शहर में सेंट चार्ल्स स्कूल के सामने लगभग दो दर्जन प्लॉट की रजिस्ट्री तो हैं, लेकिन धरातल पर वो मिल नहीं रहे। ऐसा एक जगह नहीं, बल्कि शहर में कई जगह यही स्थिति है।
वहीं शहर में विष्णु मंदिर के पास शासकीय प्राथमिक स्कूल सिद्धेश्वर को जाने के रास्ते को जमीन कारोबारी सिंकी सांखला ने बाउंड्री बनाकर कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत भी 181 पर हुई, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन 2 साल में भी निराकरण नहीं कर पाया, तो शिकायत बंद हो गई।







