December 16, 2025
विधायक को धमकी देना पड़ा महंगा, एनएसए करने की तैयारी, संपत्ति की भी होगी जांच

विधायक को धमकी देना पड़ा महंगा, एनएसए करने की तैयारी, संपत्ति की भी होगी जांच
पुराने केसों के मिली सभी जमानत हुईं निरस्त, दर्ज मामलों की कुंडली तैयार की पुलिस ने

शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह को फोन पर धमकी देना आदतन अपराधी प्रभात रावत को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसकी एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की तैयारी कर ली है। साथ ही उसकी संपत्ति की भी जांच करने के लिए टीम गठित हो गई है। इस मामले का रोचक पहलू यह है कि धमकी सुनने वाले विधायक तो प्रभात को उतना गलत नहीं मान रहे थे, लेकिन मामला अधिक बढ़ जाने तथा केंद्रीय मंत्री से आरोपी की नजदीकी होने का ट्वीट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा किए जाने से इतनी तैयारी हो गई।
थाना कोतवाली क्षेत्र का बदमाश प्रभात (32) पुत्र करन सिंह रावत नि. सिंहनिवास शिवपुरी, जिस पर पूर्व से थाना कोतवाली पर लूट, बलवा, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना एवं अडीबाजी करना जैसे गंभीर अपराध दर्ज थे आरोपी प्रभात रावत के द्वारा वर्ष 2008 से वर्ष 2025 तक करीब 14 अपराध घटित किए थे, जिसमें आरोपी प्रभात रावत के द्वारा धारा 307 एवं अन्य गंभीर अपराध घटित किए गए है, जो क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुका था। इसके द्वारा 7 दिसंबर को पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह को मोबाइल पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिस पर से पृथक से अपराध पंबीबध्द किया गया था।
उक्त बदमाश पर कठोर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा आदेशित किया गया था। जिसके पालन में आरोपी प्रभात रावत के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आरोपी प्रभात रावत का एनएसए प्रकरण तैयार कर कलेक्टर शिवपुरी के आदेशानुसार एनएसए का वारंट आरोपी प्रभात रावत के खिलाफ पारित किया गया।जिसकी तामील कराई जा चुकी है। आरोपी प्रभात रावत वर्तमान में पुलिस के व्दारा पूर्व के अपराधों में जमानत याचिका निरस्त कराकर जेल में बंद है। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत आरोपी राज्य में रहते हुए कोई और गंभीर अपराध घटित न करे इसलिए आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में जेल में बंद रखा जाता है ।

विधायक को धमकी देना पड़ा महंगा, एनएसए करने की तैयारी, संपत्ति की भी होगी जांच

मोबाइल पर धमकी सुनते हुए विधायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page