
विधानसभा में गूंजा जूता कांड: पूर्व राज्यमंत्री सहित टीआई बैराड़ पर कार्यवाही की मांग
बोले पोहरी विधायक: यदि गलत हो।मेरी बात, मै विधायक पद से दे दूंगा इस्तीफा
शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर में बीते माह हुआ जूता कांड विधानसभा में भी गूंज उठा। उक्त मामला उठाते हुए पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा सहित बैराड़ टीआई व अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए यहां तक कह दिया कि यदि मेरी बात गलत निकली तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा।
विधानसभा में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि मेरी पोहरी विधानसभा के बैराड़ कस्बे में बीते 26 जुलाई को एक दुकानदार युवक।के सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाई गई थी। इस तालिबानी फरमान का निर्णय पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने किया था। जिसके चलते दुकानदार भाई से सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाई गई। इस तरह की सजा से वैश्य समाज सहित हर वर्ग के लोगों में आक्रोश और नाराजगी व्याप्त है।
विधायक कुशवाह ने कहा कि वहां लगे सीसीटीवी फुटेज और उनकी सीडीआर की जांच करवाई जा सकती है। जिसमें अब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने राठखेड़ा सहित बैराड़ टीआई एवं वीडियो में नजर आने वाले लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए। साथ ही विधायक ने कहा कि यदि मेरी बात गलत निकली तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा।
ज्ञात रहे कि इस जूता कांड से शिवपुरी जिले में पहले भी राजनीति गरमा चुकी थी, और शिवपुरी विधायक सहित अन्य संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी। उसमें पुलिस ने एक-दो लोगों पर प्रकरण भी दर्ज कर लिया था, लेकिन इस तालिबानी फरमान को जारी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के लिए मामला विधानसभा में उठाया है।
विधानसभा में मुद्दा उठाते पोहरी विधायक कुशवाह