
थोक सब्जी मंडी पर फिर लगा जाम, मंडी सचिव ने दी पुरानी अनाज मंडी में दुकानें लगाने की सलाह
खाली पड़ी पुरानी अनाज मंडी होगी आबाद, फिर ट्रांसफर होंगे कोर्ट रोड सब्जी मंडी के दुकानदार
शिवपुरी। गांधी पार्क के पास थोक सब्जी मंडी वाली सड़क पर शुक्रवार की सुबह फिर जाम के हालात बन गए। इस दौरान मंडी सचिव रामकुमार शर्मा ने वहां पहुंचकर थोक विक्रेताओं को समझिश दी कि वो अपनी दुकानें खाली पड़ी पुरानी अनाज मंडी में लगाएं। ऐसा करने से सड़क जाम से निजात मिलेगी, साथ ही खाली अनाज मंडी आबाद होगी।
ज्ञात रहे कि कुछ दिन पूर्व ट्रैफिक प्रभारी ने अपने लव लहकर के साथ थोक सब्जी मंडी पहुंचकर दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि यदि सड़क पर दुकान लगाई, तो माल जब्त कर लिया जाएगा। एक-दो दिन व्यवस्था सुधारने के बाद हालात फिर से वो ही जाम के बनने लगे। आज सुबह फिर इस सड़क पर जाम लग गया, क्योंकि सब्जी खरीदारों ने अपनी दुकानें रोड पर ही जमा ली। तभी मंडी सेकेट्री शर्मा ने दुकानदारों को समझाया कि आप लोग अपनी खरीदी बिक्री पुरानी अनाज मंडी में करें, फिर बाद में हम आपको स्थाई जगह भी वहां दे देंगे, लेकिन सड़क पर अब दुकान न लगाई जाए। इस दौरान दुकानदारों ने भी कई सवाल किए, जिनका मंडी सचिव ने जवाब दिया।
मंडी सचिव रामकुमार शर्मा ने बताया कि पहले तो हम सड़क पर दुकान लगाने वालों को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट के रहे हैं, और फिर बाद में कोर्ट रोड की खेरीज सब्जी मंडी को भी वहां पर पहुंचा देंगे। ज्ञात रहे कि कोर्ट रोड की सब्जी मंडी में मल्टी लेयर पार्किंग बनाने का प्लान है, जिसके।लिए दुकानें खाली कराए जाने के लिए दुकानदारों को नोटिस भी पूर्व में जारी हो चुके हैं।
चूंकि पुरानी अनाज मंडी लंबे समय से खाली पड़ी है, तथा पिछले दिनों प्रभारी मंत्री भी उसका निरीक्षण करने आए थे। मंडी सचिव का प्रयास है कि पहले थोक सब्जी विक्रेता वहां पहुंच जाएंगे, तो उन्हें देखकर कोर्ट रोड के सब्जी विक्रेता भी उधर दुकान लगाने में आनाकानी नहीं करेंगे। शहर के।मध्य स्थित पुरानी अनाज मंडी में इतनी जगह है कि कोर्ट की खेरीज सब्जी मंडी जैसी तीन मंडी उसमें लग जाएंगी।






