
ठेकेदार के बाद अब नपाध्यक्ष को हटाने की प्रक्रिया हुई तेज, भोपाल पहुंचे दस्तावेज
बोले उप सचिव: भेजे गए दस्तावेज में देखेंगे लगाए गए आरोप, शहर में नहीं दिख रहीं प्रथम नागरिक
शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी में चल रहे घमासान का एक पार्ट तो ठेकेदार के जेल जाने के बाद खत्म हो गया, जबकि दूसरे पार्ट में नपाध्यक्ष को हटाने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई। पिछले 2 दिन से शहर में प्रथम नागरिक भी नजर नहीं आ रहीं।
नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को हटाने के लिए करेरा के बगीचा सरकार पर खाई गई कसम का समय भी अब नजदीक आता दिख रहा है। बीते 1 सितंबर को नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल से उप सचिव आरके कार्तिकेय ने एक पत्र कलेक्टर शिवपुरी को भेजा था। जिसमें कलेक्टर से जो दस्तावेज मांगे गए, जिसमें नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को हटाए जाने के लिए पार्षदों द्वारा की गई शिकायत एवं उक्त शिकायत की जांच में सामने आए तथ्यों की जानकारी मांगी गई थी।
ज्ञात रहे कि पार्षदों की शिकायत के आधार पर कलेक्टर के आदेश पर एडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला ने जो जांच तैयार की है, उसमें नगरपालिका में किए गए भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। इतना ही नहीं नपा से गायब करोड़ों के विकास कार्यों की फाइलों में से कुछ फाइल नपाध्यक्ष के घर पर होने की बात नपाकर्मियों द्वारा बताई गई। इसके अलावा पूरी जांच रिपोर्ट में कई जगह नपाध्यक्ष की संलिप्तता भी भ्रष्टाचार में उजागर हुई है।
करोड़ों की फाइलें भी हैं गायब
शिवपुरी शहर में विकास कार्यों के नाम पर बनाई गईं कई फाइलें जांच कमेटी को मिली ही नहीं। जिसमें साढे 4 करोड़ की रोड रेस्टोरेशन सहित कई कामों की फाइल मिली हो नहीं। चूंकि कुछ फाइलें तो नपाध्यक्ष के घर पर फाइल भेजे जाने की बात नपा कर्मचारियों ने ही बताई थी। जिसके चलते नपाध्यक्ष की संलिप्तता स्पष्ट नजर आ रही है।
बोले उप सचिव: चार्जेस देखकर लेंगे अगला स्टेप
शिवपुरी नगरपालिका से दस्तावेज मंगाए जाने का पत्र काफी समय पहले हमने भेजा था। मांगे गए डाक्यूमेंट्स भी डायरेक्टेड से होकर हमारे पास आ गए हैं। अब जो दस्तावेज भेजे गए हैं, उनमें नपाध्यक्ष पर लगाए गए चार्जेस देखने के बाद अग्रिम कार्यवाही (कुर्सी से हटाने) की जाएगी।
आरके कार्तिकेय, उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल
झाड़ू में नहीं आईं नजर
बीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को स्वच्छता अभियान के रूप में मनाते हुए शिवपुरी शहर के दो बत्ती पर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने झाड़ू हाथ में लेकर फोटो सेशन कराया, जिसमें नगर की प्रथम नागरिक नजर नहीं आई।
2 thoughts on “ठेकेदार के बाद अब नपाध्यक्ष को हटाने की प्रक्रिया हुई तेज, भोपाल पहुंचे दस्तावेज”