December 17, 2025
ठंड से ठिठुर कर मर गया बस स्टेंड पर आया युवा यात्री, नपा ने अभी तक नहीं जलवाए शहर में अलाव

ठंड से ठिठुर कर मर गया बस स्टेंड पर आया युवा यात्री, नपा ने अभी तक नहीं जलवाए शहर में अलाव
शिवपुरी बस स्टेंड पर सुबह बैंच पर मिली युवक की लाश, संदिग्ध मौत के बीच सर्दी का कहर भी बढ़ा कारण, मृतक की पहचान ईसागढ़ के अरुण त्यागी के रूप में हुई

शिवपुरी। पोहरी रोड स्थित शिवपुरी बस स्टेंड पर शुक्रवार की सुबह राजस्थान बस स्टेंड के पास स्थित एक बैच पर युवक की लाश मिली। बताते हैं कि युवक सुबह जब स्टेंड पर आया, तब जिंदा था, लेकिन कड़ाके की ठंड के बीच उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान ईसागढ़ के अरुण त्यागी के रूप में हुई। परिजन शनिवार की सुबह शिवपुरी आ रहे हैं।
आज सुबह लगभग 8 बजे राजस्थान बस डिपो के पास खुले में लगी एक यात्री प्रतीक्षालय बैंच पर जैकेट और जींस पहने युवक की लाश मिलने से बस स्टेंड परिसर एरिया में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पीएम के लिए पहुंचाया, लेकिन शिनाख्त न होने पर उसकी पहचान होने का इंतजार किया। इसी बीच मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसको पहचानने वाले भी मिल गए।
मृतक की पहचान अरुण त्यागी (40) पुत्र रामप्रकाश त्यागी (अविवाहित) निवासी ईसागढ़ के रूप।में हुई।अरुण अपने घर से पिछले 6 माह से अलग होकर बाहर रह रहा था। परिवार में विवाद की वजह से वो घर से बाहर था। आज देर दोपहर जैसे ही परिजनों को सूचना मिली, तो परिजन शनिवार की सुबह शिवपुरी आकर शव का पीएम करवाएंगे।

बोले टीआई::परिजन आएंगे, हम पीएम करवाएंगे

मृतक की पहचान हो गई है, उसके परिजन शनिवार की सुबह आ रहे हैं। पीएम रिपोर्ट में मौत का खुलासा हो पाएगा।
कृपाल सिंह राठौड़, टीआई कोतवाली

ठंड से ठिठुर कर मर गया बस स्टेंड पर आया युवा यात्री, नपा ने अभी तक नहीं जलवाए शहर में अलाव

बस स्टेंड पर मिली युवक की लाश

1 thought on “ठंड से ठिठुर कर मर गया बस स्टेंड पर आया युवा यात्री, नपा ने अभी तक नहीं जलवाए शहर में अलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page