November 14, 2025
टेकरी- सदर बाजार में सड़कों पर दुकानें: हटाने पहुंचा नपा और ट्रैफिक का अमला

टेकरी- सदर बाजार में सड़कों पर दुकानें: हटाने पहुंचा नपा और ट्रैफिक का अमला
त्यौहार की खरीदारी करने आने वालों को निकलने के लिए नहीं रहती जगह, सड़क पर ही कर रहे दुकानदारी

शिवपुरी। शहर के सदर बाजार, प्रगति बाजार और टेकरी में गुरुवार को नगरपालिका एवं ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर सड़क पर किए गए कब्जों को हटवाया। बाजार में स्थिति यहां तक बिगड़ी मिली कि एक दुकान के आगे दो और दुकान लगने से सड़क से पैदल निकलना मुश्किल हो रहा था। आज इन सभी कब्जों को आज ट्रैफिक पुलिस ने जब्त करवाया।
दीपावली त्यौहार अब नजदीक है, और शिवपुरी शहर के बाजार में खरीदारी के लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। करवा चौथ का बाजार भी टेकरी और प्रगति बाजार में सड़क पर सामान सजाकर बैठकर दुकानदारी कर रहे थे। स्थिति यह बन गई थी कि दुपहिया वाहन तो दूर पैदल तक निकलना मुश्किल हो रहा था। सदर बाजार और प्रगति बाजार में सड़क पर हो रही दुकानदारी को व्यवस्थित करने के लिए आज दोपहर में ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव और नपा के अतिक्रमण प्रभारी ने अपने अमले के साथ पूरी सड़क पर हुए कब्जों को हटवाया। इस दौरान कुछ महिला दुकानदारों ने हल्का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन नपा के अमले ने उनका सामान समेटने के साथ ही उनको हिदायत दी कि अब यदि सड़क पर दुकान सजाई तो फिर सामान जब्त कर लिया जाएगा।
टेकरी बाजार और सदर बाजार में बिगड़े हालातों के बीच आज जब ट्रैफिक और नपा का अमला पहुंचा, तो दुकानदारों के अलावा खरीदारी करने आए लोगों ने राहत महसूस की। क्योंकि सड़क पर दुकान सजी होने की वजह से लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो रहा था।
दीपावली तक शहर के बाजार में फिर से हालात न बिगड़े, इसके लिए ट्रैफिक और नपा का।अमला लगातार अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जाएगी। जिससे ना केवल खरीदारी करने आने वाले लोगों को राहत मिलेगी, साथ ही बाजार भी व्यवस्थित नजर आएगा।

टेकरी- सदर बाजार में सड़कों पर दुकानें: हटाने पहुंचा नपा और ट्रैफिक का अमला

टेकरी बाजार में दुकानदारों को समझाइश देते ट्रैफिक प्रभारी

1 thought on “टेकरी- सदर बाजार में सड़कों पर दुकानें: हटाने पहुंचा नपा और ट्रैफिक का अमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page