
तीन साल की परिषद में पांचवे सीएमओ बने शिवपुरी एसडीएम आनंद
आदेश में किया नगरपालिका परिषद में हुए घोटाले और शासन को भेजे गए प्रस्ताव का उल्लेख
शिवपुरी नगरपालिका परिषद का कार्यकाल भले ही तीन साल का हुआ है, लेकिन इस दौरान पांचवे सीएमओ के रूप में शिवपुरी एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने प्रभार संभाल लिया। राजावत के आदेश में बकायदा उल्लेख किया गया है कि नगरपालिका में कई प्रमाणित गड़बड़ियां हुई हैं, जिसके चलते कार्यवाही के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है।
गौरतलब है कि जब नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के नेतृत्व में परिषद का गठन हुआ, तब सीएमओ शैलेश अवस्थी सीएमओ के पद पर पदस्थ थे। अवस्थी को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सार्वजनिक मंच से निलंबित किया था। उनके।जाने के बाद नपा शिवपुरी की कमान केशव सिंह सगर ने संभाली। सीएमओ सगर ने हर रोज सुबह साइकिल से शहर के वार्डों का भ्रमण भी किया, लेकिन नपाध्यक्ष की उनसे भी नहीं बनी।
सगर का ट्रांसफर होने के बाद सीएमओ की कुर्सी पर इशांक धाकड़ विराजमान हुए, जो इसी शिवपुरी शहर में पले बढ़े। लगभग 9 माह तक नगरपालिका के हालात सुधारने की कवायद के बीच इशांक का भी नपाध्यक्ष और उनके चहेते ठेकेदार से विवाद हो गया। नगरपालिका में जब भ्रष्टाचार के मुद्दे उजागर हुए तो सीएमओ इशांक धाकड़ भी चिकित्सा अवकाश पर लंबे चले गए।
इशांक के लंबे अवकाश पर चले जाने से उनकी जगह सीएमओ का प्रभार महेशचंद्र जाटव को दिया गया। अब जाटव का ट्रांसफर पोहरी करके शिवपुरी एसडीएम आनंद सिंह राजावत को शिवपुरी नपा सीएमओ का प्रभार सौंप दिया गया। एसडीएम को प्रभार के लिए जो आदेश कलेक्टर (शहरी विकास) ने जारी किया, उसमें उल्लेख किया है कि नगरपालिका परिषद शिवपुरी की प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में शिकायतें जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त होती रहती हैं। जिसकी जांच जिला स्तर पर कराई जाकर, गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में जांच प्रतिवेदन शासन को कार्यवाही के लिए भेजा गया है। यानि प्रशासन ने भी यह माना है कि नगरपालिका की हुई जांच में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं।
एक तरफ जहां थोकबंद पार्षद बीते एक माह से नपाध्यक्ष को हटाने की कवायद में कभी बगीचा सरकार की कसम तो कभी सुंदरकांड कर रहे हीं, लेकिन अध्यक्ष कुर्सी से हिल नहीं पा रहीं। वहीं दूसरी ओर सीएमओ की कुर्सी पर कोई टिक नहीं पा रहा। आखिर शिवपुरी नगरपालिका में ऐसा चल क्या रहा है..?।
शिवपुरी नपा सीएमओ का प्रभार एसडीएम को सौंपने का आदेश
1 thought on “तीन साल की परिषद में पांचवे सीएमओ बने शिवपुरी एसडीएम आनंद”