
सिंधिया का दौरा हुआ निरस्त, ग्वालियर तक आकर जा रहे वापस, प्रभारी मंत्री पर संभल नहीं रही कमान
शिवपुरी। जिले सहित संसदीय क्षेत्र में होने वाला केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया। पिछले कुछ समय से ऐसा हो रहा है, और केंद्रीय मंत्री ग्वालियर तक आकर वापस चले जाते हैं। वो ग्वालियर आकर लम्बा समय गुजर रहे हैं, लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में बनने वाले दौरे अक्सर निरस्त हो रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि अब वो अपनी अगली पारी ग्वालियर से खेलने की तैयारी में हों, और ग़ुमा-शिवपुरी से ऊर्जा मंत्री को चांस मिल जाए। क्योंकि केंद्रीय मंत्री के दौरे से पहले बनने वाले प्रभारी मंत्री के पायलेटिंग दौरे संसदीय क्षेत्र में हो जाते है। यह अलग बात है कि कमान वो संभाल नहीं पा रहे, जिसका उदाहरण शिवपुरी जिला मुख्यालय है।
शिवपुरी की राजनीतिक एवं प्रशासनिक धुरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं, पहले तो वो स्वयं आकर लोगों से मेल – मुलाकात, कुछ घोषणाएं, सुख-दुख में बैठने आ जाया करते थे, लेकिन अब वो ऑनलाइन ही शिवपुरी जिले।के विकास की समीक्षा कर रहे हैं। अब दूर से बैठकर शहर हकीकत कैसे नजर आएगी?,। आप जिन लोगों पर भरोसा करते हो, वो कितना सच बताते हैं, यह तो पूरा शहर जानता है। शायद पाला बदलने की तैयारी के फेर में वो शिवपुरी की माइनस मार्किंग पर उतना ध्यान नहीं दे रहे..!
सफाईकर्मी पूछते रहे घर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जो दौरा निरस्त हो गया, उसमें उन्हें शहर में कुछ जगह शोक संवेदना व्यक्त करने जाना था। चूंकि हमारे शहर में दिखावा किया जाता है, इसलिए नपा के।सफाईकर्मी उन घरों का पता पूछ रहे थे, जहां वो आने वाले थे। उसमें एक वकील परिवार में तो एक व्यापारी के घर आना था।
ऑनलाइन बनेगी आधुनिक पर्यटन नगरी
शिवपुरी शहर में केंद्रीय मंत्री पहले जब भी आए तो सम्मान समारोह आयोजित किए गए, जिसमें शामिल होने के बाद वो चले गए। कलेक्ट्रेट में बैठक करके स्क्रीन पर सेवर प्रोजेक्ट सहित सभी की प्रगति रिपोर्ट देखकर निर्देश दिए गए। इसके बाद से वो ऑनलाइन बैठक लेकर ही शिवपुरी को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं।







