
शिवपुरी शहर में लगे विद्युत डीपी को नगरपालिका के कचरे से खतरा, आग लगने से हो रहा नुकसान
बीच बाजार से लेकर कालोनियों में विद्युत ट्रांसफार्मरों के पास ही लगाए जा रहे कचरे के ढेर
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के बाजार में लगीं बिजली कंपनी की विद्युत डीपी के पास या तो लोग कब्जा करके दुकान लगा रहे हैं, या फिर नगरपालिका ने डंपिंग स्टेशन बना दिया। लक्ष्मी निवास के पास वाली गली में विद्युत डीपी के।पास जमा कचरे में बीते शुक्रवार को आग लग जाने से बड़े हादसे की आशंका को देख आसपास के लोग घबरा गए थे।
दीपावली से पूर्व हमने आपको लक्ष्मी निवास के पास वाली गली कचरे से बंद होने का नजारा। जब दिखाया था, तो यह आशंका भी जताई थी कि कचरे में आग भड़की तो विद्युत केबल व ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो जाएंगे। बीती शाम ऐसा ही हुआ और कचरे में आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने बिजली।कंपनी को सूचना देने के साथ ही पार्षद संजय गुप्ता को सूचना दी। पार्षद ने नपा की दमकल को पहुंचाया, तो दमकल कर्मचारी भी बिजली के करंट से खुद को बचाकर आग बुझाने जूते रहे।
यह हालात केवल इस विद्युत डीपी के नहीं है, बल्कि शहर में बिजली कंपनी की जितनी दीपी लगी हैं, उसके आसपास हो स्थानीय लोग एवं कुछ जगह नगरपालिका कचरा डंप कर रही।है। सर्कुलर रोड पर कान्हा कुंज कॉलोनी के रास्ते में भी बिजली ट्रांसफार्मर के पास कचरे का ढेर लगा हुआ है। कचरे में भड़की आग की लपटों जब विद्युत डीपी तक पहुंचती है, तो उसमें फाल्ट होने या आसपास के लोगों के घरों में विद्युत उपकरण फूंकने का खतरा बना रहती है। इस सम्बन्ध में बिजली कंपनी के एई एनएस बघेल का कहना है कि आमजन हो या नगरपालिका, सभी लोग हमारे ट्रांसफार्मर के पास ही कचरा डाल रहे हैं, कई बार बता दिया है कि कचरे में आग लगने से हमे भी नुकसान उठाना पड़ता है। लक्ष्मी निवास क्षेत्र में बड़ा नुकसान होने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था।








1 thought on “शिवपुरी शहर में लगे विद्युत डीपी को नगरपालिका के कचरे से खतरा, आग लगने से हो रहा नुकसान”