September 30, 2025
शिवपुरी पुलिस ने पकड़ी 6 करोड़ की चरस, टमाटर ले जाता था नेपाल, लाता था नशा

शिवपुरी पुलिस ने पकड़ी 6 करोड़ की चरस, टमाटर ले जाता था नेपाल, लाता था नशा
पंजाब से नही की तस्करी करने आया कोलारस, स्थानीय नेताओं के सहारे पहुंचा सिंधिया तक

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की देहात थाना पुलिस ने 6 करोड़ रुपए कीमत की 30 किलो चरस कोटा-झांसी फोरलेन पर पकड़ी। इस नशे का तस्कर संदीप सरदार है, जो लगभग 20 साल पहले पंजाब से कोलारस आया, और खेती की जमीन लेकर उसने नशे की तस्करी शुरू कर दी। कम समय में ही संदीप ने स्थानीय पटवारी के साथ मिलकर न केवल जमीनों का कारोबार करके स्थानीय नेताओं के सहारे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ फोटोसेशन तक करवा लिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि शिवपुरी का टमाटर नेपाल ले जाकर, वहां से वापसी में वो नशा मंगवाता था। पुलिस ने इस मामले में संदीप और लखनऊ के मोहन ठाकुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पहले पंजाब का नाम नशे के लिए इतना अधिक बदनाम था कि उड़ता पंजाब नाम की फिल्म भी बन गई थी। मध्यप्रदेश की विधानसभा में भी जब पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी में बढ़ते नशे का जब मुद्दा उठाया था, तब उन्होंने शिवपुरी को उड़ता पंजाब बनने से रोकने की गुहार लगाई थी।
उसी पंजाब से संदीप सरदार नशे की तस्करी करने शिवपुरी के कोलारस आया, जहां पर उसने खेती की जमीन ली। चूंकि उसका मुख्य धंधा नशे की तस्करी का था, इसलिए उसने पटवारी भूपेंद्र के साथ मिलकर जमीनों का बड़ा कारोबारी बन गया। इस दौरान उसके स्थानीय नेताओं से अच्छे संबंध बन गए, और वो केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ फोटो खिंचवाते तक पहुंच गया।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी में टमाटर की बंपर आवक होने के साथ ही उसका परिवहन नेपाल के गोरखपुर तक होता है। संदीप जिस वाहन से टमाटर भेजता था, उसी वाहन से अफीम-चरस जैसा नशा लखनऊ तक, और फिर वहां से मनोज ठाकुर के माध्यम से शिवपुरी तक मंगवाता था। जो 6 करोड़ की 30 किलो चरस पुलिस ने पकड़ी है, वो शिवपुरी से होकर राजस्थान भेजी जा रही थी। बताते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव में बैजनाथ यादव का समर्थन संदीप ने किया, लेकिन वो जीत नहीं पाए। फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उसके अच्छे संबंध हो गए। एक पटवारी के साथ जमीनों का कारोबार भी किया, क्योंकि नशे का बड़ा पैसा वो कमा रहा था।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने, जब वो आए थे, और उनसे बात हुई थी, तो उन्होंने नशे पर अंकुश लगाने की बात कही थी। उनकी सख्ती का असर है कि इस वर्ष अभी तक पुलिस 10 करोड़ से अधिक का नशा पकड़ चुकी है। राठौड़ सर को बहुत सारी शुभकामनाएं। गौरतलब है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एसपी को निर्देश दिए थे कि नशा कारोबार पर अंकुश लगाया जाए।

शिवपुरी पुलिस ने पकड़ी 6 करोड़ की चरस, टमाटर ले जाता था नेपाल, लाता था नशा

6 करोड़ की चरस पकड़ने के बारे में पुलिस कंट्रोल में जानकारी देते एसपी

1 thought on “शिवपुरी पुलिस ने पकड़ी 6 करोड़ की चरस, टमाटर ले जाता था नेपाल, लाता था नशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page