September 30, 2025
महंगे पेट्रोल के बीच शिवपुरी में कम एवरेज दे रहीं गाड़ियां, आमजन की कट रही जेब

महंगे पेट्रोल के बीच शिवपुरी में कम एवरेज दे रहीं गाड़ियां, आमजन की कट रही जेब शहर के बाजार में हर 4 कदम पर लगने वाले जाम में फंसकर जनता परेशान, स्कूल बस व आरओ वाटर की गाड़ियों ने बिगाड़े हालात

शिवपुरी शहर यूं तो जिला मुख्यालय है, लेकिन यहां की ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था तहसील मुख्यालय से भी अधिक बदहाल है। हर चार कदम पर लगने वाले जाम में फंसकर लोग अपना समय और महंगा पेट्रोल अधिक खर्च करके अपनी जेब कटवा रहे हैं। शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की हालत सबसे अधिक स्कूल बसों और आरओ वाटर की गाड़ियों ने बिगाड़े है। इसके अलावा कोर्ट रोड पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश इस जाम का सबसे बड़ा कारण है। अस्पताल चौराहे और माधव चौक पर रखे बेरीकेट्स पर ट्रैफिककर्मी तैनात होना चाहिए, ताकि कोई कार -जीप बाजार में ट्रैफिक जाम ना करे।
शहर के बाजार में अस्त-व्यस्त खड़े रहे वाले वाहनों की वजह से भी जाम लगते हैं। राजेश्वरी रोड, गुरुद्वारा से पुरानी शिवपुरी जाने वाली रोड, गांधी चौक कोर्ट रोड, मिर्ची बाजार तिराहा, पुराने प्राइवेट बस स्टेंड की पुलिया के पास दिन भर जाम के हालात बनते रहते हैं।
ट्रैफिक कर्मी इन सड़कों के अलावा चौराहों पर भी नजर नहीं आते। शाम को जरूर माधव चौक पर ट्रेफिककर्मियों की भीड़ नजर आती है, जो इस बात पर चर्चा करते हैं, कि आज का दिया गया लक्ष्य कितना पूरा हुआ।
स्कूल।बसों के लिए शहर में अलग-अलग स्टॉपेज बनाए जाएं, ताकि बस एक जगह रुककर जाम ना लगाएं, बल्कि एक ही जगह पर बच्चों को उतारें और वहीं से उन्हें बिठाए भी। इसके अलावा आरओ वाटर की गाड़ियों को सड़क पर रोकने की बजाए किसी चौड़ी जगह पर रोका जाए, ताकि उनकी वजह से ट्रैफिक जाम ना हो।
नपा गेट के सामने भ्रष्टाचार का झटका
शिवपुरी नगरपालिका गेट के सामने पुलिया पर पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़क से हुए गड्ढे की रिपेयरिंग की गई थी। लेकिन उस रिपेयरिंग में भी भ्रष्टाचार कर दिया गया, जिसके वजह से लोगों को फिर झटके लगने लगे। शहर में ऐसे ही झटकों की वजह से सर्वाइकल के सबसे अधिक मरीज हैं।

महंगे पेट्रोल के बीच शिवपुरी में कम एवरेज दे रहीं गाड़ियां, आमजन की कट रही जेब

पुराने प्राइवेट बस स्टेंड की पुलिया पर जाम

1 thought on “महंगे पेट्रोल के बीच शिवपुरी में कम एवरेज दे रहीं गाड़ियां, आमजन की कट रही जेब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page