November 14, 2025
शिवपुरी को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाने का केंद्रीय मंत्री ने फिर खींचा खाका, जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी रहे शामिल

शिवपुरी को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाने का केंद्रीय मंत्री ने फिर खींचा खाका, जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी रहे शामिल
सीसीटीवी कैमरों को लगाए जाने की योजना का प्रस्ताव एसपी ने दिया, जिस पर सिंधिया ने दिया सहयोग का आश्वासन

शिवपुरी। शहर शिवपुरी को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाए जाने का खाका एक बार फिर मंगलवार को खींचा गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिम्मेदार अधिकारियों से डिजिटल स्क्रीन पर चर्चा की। इस दौरान शहर की सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना के बारे में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया, जिस पर सिंधिया ने सहयोग का आश्वासन दिया।

ऐसे बनेगी आधुनिक पर्यटन नगरी

शहर के मुख्य चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं सिग्नेचर लैंडमार्क के रूप में विकास, दो बत्‍ती चौराहा पार्क, गणेश गौरी कुंड पार्क, बाजाघर पार्क तथा सिद्धेश्वर टेकरी ग्राउंड का हरित और आधुनिक रूपांतरण और साथ ही पुराने पार्कों का नवीनीकरण, जिनमें सावरकर पार्क, अंबेडकर पार्क व अन्य प्रमुख उद्यान शामिल हैं। साथ ही थीम रोड ब्यूटीफिकेशन, वाटर बॉडीज़ का पुनर्जीवन, और रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया।
मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर बाईपास और गुना बाईपास रोड जैसे कई प्रमुख स्थानों पर ऑटो स्टैंडों का पुनर्गठन कर व्यवस्थाएँ करें। सिंधिया ने सड़कों के चौड़ीकरण और शहर के प्रवेश द्वारों के नव निर्माण को भी स्वीकृति दी।

इन हालातों में शहर:

– वाटर बॉडी संरक्षण के मामले में मनियर तालाब स्पष्ट उदाहरण है, जिस पर कब्जा हो गया। जबकि इस तालाब के लिए 5 करोड़ रुपए आए।
– शहर की थीम रोड सहित सभी सड़कों पर होने वाले अस्थाई कब्जे हटवा दिया जाए, तो सड़क वैसे ही चौड़ी हो जाएगी।
– शहर में पुलिस के सीसीटीवी कैमरे बंद होने से सुरक्षा में एक बड़ी खामी है, जिसे तत्काल सुधारना चाहिए, लेकिन उसमें भी आश्वासन ही मिला।
– पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने का दावा है, लेकिन पिछले 13 साल से बंद पड़ा पर्यटन स्वागत केंद्र ही चालू नहीं हुआ, तो फिर क्या उम्मीद करें..?
– शिवपुरी शहर किसी तबेले से कम नजर नहीं आता। आवारा मवेशियों वो कुत्तों का जमावड़ा बाजार में रहता है, उस पर कोई बात नहीं हुई।

यह रहे बैठक में शामिल

बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्यूम्‍न सिंह तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, विधायक देवेन्‍द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, राकेश गुप्‍ता, कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं जिले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की।

शिवपुरी को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाने का केंद्रीय मंत्री ने फिर खींचा खाका, जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी रहे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page