
शहर की जनता को अब थोक सब्जी मंडी व ठंडी सड़क से निकलने में नहीं करनी पड़ेगी जद्दोजहद
सड़क पर लगने वाली थोक सब्जी मंडी व फ्रूट की थोक।मंडी अब सजेगी पुरानी अनाज मंडी में
शिवपुरी। शिवपुरी शहर की दो सड़कों को जाम से मुक्त करने की तैयारी प्रशासन, ट्रैफिक।पुलिस व मंडी प्रबंधन ने मिलकर की है। जिसके चलते सड़क पर सजने वाली ठीक सब्जी।मंडी एवं ठंडी सड़क घेरने वाली फ्रूट मंडी भी शहर के मध्य स्थित पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट होंगी। जिसके लिए शनिवार की सुबह एसडीएम शिवपुरी आनंद सिंह राजावत, मंडी सचिव रामकुमार शर्मा एवं ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
आज सुबह 9 बजे एसडीएम, ट्रैफिक प्रभारी, मंडी सचिव ने पुरानी अनाज मंडी का दौरा करने के साथ ही मंडी प्रबंधन एवं नगरपालिका के कर्म हरियों को आवश्यक निर्देश दिए। ज्ञात यह कि शिवपुरी शहर की थोक सब्जी मंडी के सामने की सड़क एवं ठंडी सड़क पर हर रोज सुबह जाम के।हालात बने रहते हैं, अब इसका स्थाई हल निकलते हुए इन दोनों मंडियों को पुरानी अनाज मंडी की खालों जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।
आज सुबह एसडीएम शिवपुरी आनंद सिंह राजावत, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव एवं मंडी सचिव रामकुमार शर्मा के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहले थोक सब्जी विक्रेताओं को समझाइश दी, फिर पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में जाकर वहां व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चूंकि हर रोज सुबह थोक सब्जी मंडी में सड़क पर ही दुकानें लगाने से दुपहिया वाहन तो दूर पैदल तक निकलना मुश्किल हो जाता है। ठीक यही स्थिति ठंडी सड़क पर फल विक्रेताओं की वजह से होती है। अब इन दोनों थोक विक्रेताओं को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट किया जाएगा, जिस वजह से सब्जी मंडी एवं ठंडी सड़क पर बाधित होने वाला आवागमन सुलभ हो सकेगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में अतिक्रमण हटाते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए थे। इसलिए इस बार पुरानी अनाज मंडी को आबाद करने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में यह पहल की जा रही है।






