
शादी की रात पड़ती है शहरवासियों पर भारी, हर तरफ नजर आता है जाम और सिर्फ जाम
बैठकों में दावे करने वाले अधिकारी नहीं देखने आते हालात, घंटों तक जाम में फंसकर बर्बाद कर रहे महंगा पेट्रोल
शिवपुरी। शादी सहालग की तारीख वाली रात शिवपुरी शहर पूरी तरह से जाम हो जाता है। जिसमें सबसे अधिक स्थिति बायपास रोड पर खराब रहती है, तथा बीती रात दो घंटे तक शहरवासी जाम में फंसकर महंगा पेट्रोल खर्च करते रहे। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दौरान वो अधिकारी-कर्मचारी नजर नहीं आते, जो शादियों से पहले डीजे और मैरिज हॉल संचालकों की बैठकें करते हैं।
गुरुवार की रात 8 बजे से शिवपुरी शहर में सड़कों पर जाम के हालात निर्मित होने लगे थे। चूंकि बायपास पर लगभग एक सृजन मैरिज हॉल व गार्डन हैं, जिसमें होने वाली शादियों में शामिल होने आए लोग कहीं तो सड़क पर ही वाहन पार्क कर देते हैं, तो कहीं बारात में चलते वाले बड़े डीजे भी रास्ता अवरुद्ध कर देते हैं। बीती रात बायपास रोड पे स्थिति इतनी खराब थी कि 2 घंटे एक लोग जाम में फंसे रहे। इस दौरान कोई भी ट्रैफिककर्मी इस जाम को खुलवाने के लिए नहीं आया। शहरवासियों ने अपनी समझ बूझ से ही जाम में से खुद को आजाद करवाया। इस दौरान उनकी गाड़ियों में महंगा पेट्रोल भी यूं ही बर्बाद होता रहा।
हालात इतने खराब
यूं तो शिवपुरी शहर में भी मैरिज हॉल एवं विवाह घर संचालित हो रहे हैं, जिसकी वजह से जाम लगते हैं। वहां विष्णु मंदिर से पुरानी शिवपुरी जाने वाले सड़क पर बर्फ फैक्ट्री के पास पीपुल्स अस्पताल के खाली होने के बाद उसके प्रोपराइटर ने उसमें मैरिज हॉल शुरू कर दिया, जबकि उसके पास पार्किंग के कोई जगह नहीं है। जिसका असर।यह हुआ कि उस रोड पूरी रात सड़क जाम के हालात बनते रहे।
ट्रैफिक प्रभारी से लेकर प्रशासनिक अधिकारी शादियों से पहले मैरिज हॉल संचालकों एवं डीजे वालों की बैठक लेकर कई तरह के आदेश निर्देश देते हैं। लेकिन उन आदेशों का धरातल पर पालन हो रहा है या नहीं, यह देखने की जहमत कोई नहीं उठाता, जिसके चलते शहर की जनता को।परेशानी झेलनी पड़ती है।

बायपास रोड पर लगा बारात का जाम





