September 30, 2025
सरकार जोर दे रही स्वरोजगार पर, इधर मंत्री छीन रहे रोजगार, सड़क से दूर लगीं गुमटियां हटवाई

सरकार जोर दे रही स्वरोजगार पर, इधर मंत्री छीन रहे रोजगार, सड़क से दूर लगीं गुमटियां हटवाई
प्रभारी मंत्री के इशारे पर छीन लिया कई गरीबों का रोजगार, बाजार में भी ठेलों को कराया व्यवस्थित

शिवपुरी। अब सरकारी नौकरी एक सपना हो गया, क्योंकि सभी शासकीय विभागों का निजीकरण हो गया। ऐसे में सरकार आमजन को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन शिवपुरी में स्वरोजगार कर रहे लोगों का रोजगार खुद सरकार के मंत्री छीन रहे हैं। बुधवार को प्रभारी मंत्री के इशारे पर शिवपुरी शहर के पोहरी रोड पर लगीं दर्जनों गुमटियों को हटा दिया गया। अक्सर शहर से गायब रहने वाली ट्रैफिक पुलिस ने नगरपालिका के अमले को साथ लेकर जेसीबी से गुमटियां हटवा दीं। इसके अलावा कोर्ट रोड पर लगे ठेलों को व्यवस्थित करवाया।
पड़ोसी जिले गुना को एनएफएल और गेल ने संभाल लिया, लेकिन शिवपुरी के नेता अपने क्षेत्र में कोई उद्योग धंधा लेकर नहीं आए, जिसके चलते शिवपुरी में सबसे अधिक बेरोजगारी है। प्रति व्यक्ति औसत आय सबसे कम होने के बीच शिवपुरी के पत्थर खदाने बंद होने के बाद बेरोजगारी और भी अधिक बढ़ गई। इन हालातों के बीच शिवपुरी के बेरोजगार लोगों ने सड़क किनारे गुमटियां लगाकर खाने- पीने की चीजें बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने की व्यवस्था की, लेकिन आज प्रभारी मंत्री की नजर इन गरीबों के रोजगार पर पद गई। बस फिर क्या था, नगरपालिका की जेसीबी और डंपर ने गुमटियां समेटना शुरू कर दिया।बमुश्किल दो वक्त की रोटी की जुगाड करने वाले बेरोजगार लोग अपनी रोजी रोटी छीनते हुए देखते रहे।

एक दिन की कवायद से नहीं सुधरेगी व्यवस्था

पोहरी रोड की गुमटियां समेटने के बाद यह अमला कोर्ट रोड पर पहुंचा। यहां अस्त-व्यस्त खड़े ठेलों को व्यवस्थित खड़ा करवाया। आज चूंकि मंत्री का आदेश था, इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने नपा के साथ मिलकर यह कवायद की, जबकि अन्य दिनों में बीच रोड पर ठेले लगाए जाते हैं। उस दौरान कोई भी ट्रैफिककर्मी नजर नहीं आता, जबकि व्यवस्था सुधारण के लिए हर दिन यह प्रयास करना होगा।

चार पहिया वाहनों से लगता है जाम

शिवपुरी शहर का मुख्य बाजार कोर्ट रोड है, जिसके दोनों तरफ यानि अस्पताल चौराहा और माधव चौक पर केवल बेरीकेट्स लगाकर ट्रैफिककर्मी गायब हो जाते हैं। बेरीकेट्स हटाकर चार पहिया वाहन जब कोर्ट रोड पर आते हैं, तो बाजार में जाम लग जाता है। यदि दोनों चौराह पर ट्रेफिककर्मी तैनात होने के साथ ही चार पहिया वाहनों को रोक दें तो जाम से राहत मिल जाएगी।

सरकार जोर दे रही स्वरोजगार पर, इधर मंत्री छीन रहे रोजगार, सड़क से दूर लगीं गुमटियां हटवाई

1 thought on “सरकार जोर दे रही स्वरोजगार पर, इधर मंत्री छीन रहे रोजगार, सड़क से दूर लगीं गुमटियां हटवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page