
रक्षाबंधन मनाने राजस्थान गई महिला व उसके दो मासूम बच्चों को सांप ने डसा, तीनों की मौत
रन्नौद के अकोदा गांव की रहने वाली थी महिला, अस्पताल की जगह झाड़फूँक में गंवाया था समय
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकोदा गांव मत रहने वाली महिला अपने दो मासूम बच्चों को।लेकर रक्षाबंधन मनाने राजस्थान गई थी। मंगलवार की रात महिला व उसके दोनों बच्चों को जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों ने सांप को मार दिया, तथा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजने की बजाए झाड़फूँक के लिए ले गए। जहां पर समय अधिक बर्बाद हो जाने से तीनों की मौत हो गई।
रन्नौद के अंकोदा गांव में ब्याही महिला पिंकी (30) पत्नी ब्रजेश, अपने बेटे प्रिंस (7) व बेटी नेहा (5) को साथ लेकर अपने मायके बारां राजस्थान रक्षाबंधन मनाने गई थी। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात जब पिंकी अपने बच्चों। के साथ सो रही थी, तभी उसे जहरीले करैत सांप ने उन्हें डस लिया। आज सुबह जब तीनों के मुंह से झाग निकलता दिखा, तो परिजनों को समझते देर नहीं लगी। जब उन्होंने कमरे में तलाश किया तो सांप मिल गया, जिसे उन्होंने लाठी से मार दिया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल ले जाने की बजाए झाड़फूँक के लिए जानकार के पास ले गए।
बताते हैं कि परिजन तीनों को लेकर 5 घंटे तक घूमने के बाद केलवाड़ा के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले उन्हें मृत ना मानते हुए अपने साथ बदरवास ले आए तथा एक गांव में जानकार के पास ले जाने के बाद भी जब शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो फिर उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें दूसरी बार भी मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से दोनों परिवारों के अलावा गांव में भी शोक छा गया।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सर्पदंश के मामले में झाड़फूँक की बजाए इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहिए, ताकि पीड़ित की जान बच सके।
महिला व उसके दोनों मासूम बच्चे
1 thought on “रक्षाबंधन मनाने राजस्थान गई महिला व उसके दो मासूम बच्चों को सांप ने डसा, तीनों की मौत”