September 30, 2025
एक ही बारिश में बिगड़े जिले में हालात, एसडीआरएफ टीम ने निकाले लोग

एक ही बारिश में बिगड़े जिले में हालात, एसडीआरएफ टीम ने निकाले लोग अंचल में मची तबाही, घरों में पानी भरने से अनाज भी बह गया, कलेक्टर ने किया पैदल भ्रमण

शिवपुरी। जिले।में रविवार की रात और सोमवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने कई जगह तबाही मचा दी। सबसे अधिक हालात कोलारस विधानसभा में बिगड़े, तो वहीं शिवपुरी शहर में भी जलभराव होने से कई परिवारों की परेशानी बढ गई। हालातों का जायजा लेने कलेक्टर ने पैदल भ्रमण किया, तो वहीं एसडीआरएफ की टीम भी वोट लेकर पानी में उतर गई।
गौरतलब है कि अभी शिवपुरी में मानसून की पहली बारिश रविवार की रात और सोमवार की सुबह हुई। इस पहली बारिश में ही जिला मुख्यालय सहित अंचल।में हालात बिगड़ गए। शिवपुरी शहर की थीम रोड पर जलभराव हो जाने से सड़क पर तालाब जैसे हालात बन गए। वहीं फतेहपुर क्षेत्र में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से भवन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि निचली बस्तियों में जलभराव हो जाने से लोगों के घरों में पानी भर गया।
उधर कोलारस विधानसभा के देहरादा तिराहे सहित आसपास के ग्राम रिजौदा, देहरदागणेश आदि इलाकों में बरसात का पानी घरों में भर जाने की वजह से गृहस्थी का सामान और उसमें रखा अनाज भी पानी के साथ बह गया। बारिश के दौरान घरों में बह रहा अनाज परिवार के सदस्य पानी में से तलाशते रहे। वहीं देहरादा में ज्ञानस्थली स्कूल के आसपास पानी भर जाने से स्कूल संचालक और स्टाफ पानी से घिर गया। इस स्टाफ को निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम ने वोट की मदद से उन्हें पानी से बाहर सुरक्षित निकाला।
देहरदा क्षेत्र में बिगड़े हालातों को देखने के लिए कलेक्टर रविंद्र चौधरी भी गांव में पहुंचे। कलेक्टरबके आने की सूचना मिलते ही गांव की परेशान महिलाओं ने उनकी गाड़ी घेर ली। बाद में कलेक्टर छाता लगाकर घरों में बिगड़े हालातों को देखने पहुंचे। कलेक्टर ने सभी पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनके नुकसान का मुआवजा दिलाया जायेगा।

एक ही बारिश में बिगड़े जिले में हालात, एसडीआरएफ टीम ने निकाले लोग

स्कूल स्टाफ को सुरक्षित निकलकर लाई एसडीआरएफ की टीम

1 thought on “एक ही बारिश में बिगड़े जिले में हालात, एसडीआरएफ टीम ने निकाले लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page