December 1, 2025
पुरानी अनाज मंडी में डाली चूना लाइनिंग, हमलों के नेता ने विवाद करके व्यवस्था में विघ्न डालने का किया प्रयास

पुरानी अनाज मंडी में डाली चूना लाइनिंग, हमलों के नेता ने विवाद करके व्यवस्था में विघ्न डालने का किया प्रयास
पुलिस एवं प्रशासन ने दी समझाइश, मंडी के अंदर जगह लेकर किराए पर उठाई, खुद के रहे रास्ता जाम

शिवपुरी। शहर को दो प्रमुख सड़कों थोक सब्जी मंडी के सामने एवं ठंडी सड़क को जाम करने वाली दोनों मंडियों के दुकानदारों को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट किया जा रहा है। शनिवार को जब मंडी प्रबंधन खाली पड़ी मंडी में चूना की लाइन डालने पहुंचा, तो सब्जी विक्रेताओं के नेता इरशाद राइन ने विरोध करने के लिए सब्जी विक्रेता बुलवा लिए। तनाव बढ़ते देख मंडी सचिव ने पुलिस व प्रशासन को बुलवा लिया। बाद में समझाइश देकर दुकानदारों को जगह दिखवाई।
थोक सब्जी मंडी में जिन लोगों को सब्जी के नाम पर दुकान की जगह दी है, उन लोगों ने उसे किराए पर उठाकर अपनी दुकान सड़क पर लगा रखी है। यानि वो एक तरफ मंडी के अंदर अपनी दुकान का किराया वसूल रहा है, और खुद अपना कारोबार सड़क पर करके आवागमन भाषित कर रहा है। इतना ही नहीं, जब पुरानी अनाज मंडी में जगह देने की बात आई तो सब्जी नेता ने 200 लोगों की लिस्ट पकड़ा दी, जिसमें एक दुकानदार को दो से तीन दुकानें देने की मांग थी। चूंकि पुलिस एवं प्रशासन को उक्त दोनों सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करके शहर में आवागमन सुलभ करना है। जिसके चलते पुरानी खाली पड़ी अनाज मंडी में इस बार प्रशासन व पुलिस पूरी सख्ती से सड़क पर जाम लगाने वालों को शहर के बीच में ही पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट करने की तैयारी में है।

दुकानों का होगा भौतिक सत्यापन

मंडी प्रबंधन ने तय किया है कि थोक सब्जी मंडी में जिन लोगों को दुकानें आबंटित हुई हैं, उस जगह पर वो है या फिर उसने उसे किराए पर उठा दिया है। यह जानने के लिए दुकानों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिससे यह भी तय हो जाएगा कि कितने दुकानदारों ने अपनी जगह किराए पर उठा दी।
सड़कें होंगी साफ, सुलभ होगा आवागमन
थोक सब्जी मंडी के सामने वाली सड़क हो या फिर ठंडी सड़क, इन दोनों ही रास्तों पर से सुबह निकलना मुश्किल हो जाता है। अब पुलिस व प्रशासन ने उन दुकानदारों। के लिए जगह तय कर दी है, जो शहर के बीच में ही है, इसलिए अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही पुरानी अनाज मंडी के अंदर एक दुकानदार को एक ही दुकान की जगह मिलेगी।

पुरानी अनाज मंडी में डाली चूना लाइनिंग, हमलों के नेता ने विवाद करके व्यवस्था में विघ्न डालने का किया प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page