
पुलिस की तीसरी आंख में हुआ मोतियाबिंद, दिखना हुआ बंद, कंट्रोल रूम में छाई वीरानी
शिवपुरी ही नहीं पूरे प्रदेश में पुलिस के सीसीटीवी केंद्र हुए बंद, ठेकेदार बदलने से गड़बड़ाई व्यवस्था
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के बाजार सहित प्रमुख चौराहों पर लगी पुलिस की तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। यह हालात केवल शिवपुरी के ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर में यह व्यवस्था चरमरा गई। त्यौहार के सीजन में जब लोग बाजार में खरीदारी करने आएं, तो अपनी सुरक्षा का वे खुद ध्यान रखें, क्योंकि पुलिस के सीसीटीवी कैमरे बंद हैं।
शायद आपको पता नहीं होगा कि शिवपुरी शहर में लगे पुसी के सीसीटीवी कैमरे पिछले 40 दिन से बंद हैं। एडिशनल एसपी की बात पर यकीन करें तो इस दौरान एक बार कैमरे चालू करने रेडियो एसपी भोपाल से आए थे, लेकिन सो-चार दिन में वो फिर खराब हो गए। इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि सीसीटीवी कैमरे का ठेका जिस कंपनी पर था, वो अब बदल गई, तथा नया ठेकेदार काम शुरू नहीं कर पाया। जिसके चलते शिवपुरी हो नहीं, पूरे प्रदेश में पुलिस की तीसरी आंख बंद है।
त्यौहार पर सुरक्षा जरूरी
दीपावली पर्व अब नजदीक है, और लोग खरीदारी करने पैसा लेकर बाजार में आ रहे हैं। ऐसे में चोर व जेबकतरों से सावधान रहना जरूरी हो गया है। अभी तक तो शहर में हुई कोई वारदात कैमरे में।नजर आ जाएगी, यह भरोसा था, लेकिन जब कमरे ही बंद हैं, तो लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद रखना पड़ेगा।
बोले एएसपी: ठीक करवा रहे हैं
सीसीटीवी कैमरे का ठेका बदलने के बाद व्यवस्था सुचारु नहीं। हो पाई। पूरे प्रदेश में यह स्थिति बनी हुई है। पिछले दिनों रेडियो एसपी शिवपुरी आए थे, तब कुछ जगह कैमरे सुधारे भी थे। लेकिन अब वो फिर बिगड़ गए हैं, जिन्हें सुधरवाया जा रहा है।
संजीव मुले, एडिशनल एसपी शिवपुरी






