
पिछोर थाने में टीआई ने युवक को जूता मारा, वायरल हो गया वीडियो, एएसपी बोले: करवा रहे जांच
जूते का शिकार युवक रह चुका है अभाविप का कार्यकर्ता, जूताकांड गर्माया, तो टीआई बोले: फेक वीडियो
शिवपुरी जिले के पिछोर थाने में बीते शनिवार की रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें टीआई पिछोर उमेश उपाध्याय एक युवक को जूते से मारते दिख रहे हैं। युवक एक मामले में प्रकरण दर्ज करवाने आया था। युवक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूर्व छात्र नेता एवं एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने पर अब टीआई उस वीडियो को फेक यानि झूठा वीडियो बता रहे हैं, जबकि एडिशनल एसपी जांच की बात कर रहे हैं।
हुआ यह कि पिछोर में रहने वाले फरहान का कोई विवाद हो गया था, जिसका प्रकरण दर्ज करवाने के लिए उसके साथ क्षितिज पाठक भी गया था। बताते हैं कि बातचीत के दौरान माहौल ऐसा गर्माया कि युवक ने वर्दी उतरवाने की बात कह दी थी। बस फिर क्या था, टीआई को गुस्सा आ गया, और जूता उतारकर क्षितिज को एक जड़ दिया, तथा देख लेने की बात कही।
थाने में हो रहे इस घटनाक्रम का वीडियो क्षितिज के साथ गए एक युवक ने बना लिया। अब चूंकि पीड़ित कानून विषय का स्टूडेंट है, और अभाविप का पूर्व कार्यकर्ता है, तथा कानून का पालन करवाने वाली पुलिस से ही टकराव हो गया। एडिशनल एसपी संजीव मुले का कहना है कि मामले।की जांच एसडीओपी पिछोर कर रहे है।
वीडियो बना तो हो गई गड़बड़
यूं तो पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि पुलिस और आमजन के बीच होने वाली हर एक बात रिकॉर्ड में रहे। हालांकि इसका भी तोड़ पुलिस ने निकाल लिया है, और इस तरह की पूछताछ के लिए पीछे एक कमरा बना लिया है। वो तो बातचीत के दौरान माहौल इतना गरमा गया कि टीआई खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए, और उधर वीडियो बन गया।








1 thought on “पिछोर थाने में टीआई ने युवक को जूता मारा, वायरल हो गया वीडियो, एएसपी बोले: करवा रहे जांच”