
पार्षदों ने एडीएम को दिया ज्ञापन, वार्ड 17 और 25 में भी सड़क के नाम पर हुआ घोटाला
बोले एडीएम: शिवपुरी शहर में होने हैं कई विकास कार्य, ऐसे हालातों में कैसे सुंदर और व्यवस्थित होगा शहर?
शिवपुरी। नपाध्यक्ष हटाओ-शहर बचाओ अभियान शुक्रवार से फिर शुरू हो गया। आज आधा दर्जन पार्षदों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर वार्ड 17 एवं 25 में रोड रिस्टोरेशन के नाम पर।हुए घोटाल की शिकायत करते हुए जांच की मांग की। नपा शिवपुरी में चल रहे ऐसे हालातों। के बीच एडीएम भी यह सोचकर चिंतित नजर आए कि शहर में विकास कार्य कैसे होंगे, जब निर्माण एजेंसी में ही इतनी उलझने पहले से चल रही हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता व पार्षद ओमी जैन, विजय बिंदास, तारा राठौर, राजा यादव सहित आधा दर्जन पार्षद आज शाम कलेक्ट्रेट में एडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला को शिकायती आवेदन देने आए। जिसमें उल्लेख किया गया है कि वार्ड 17 में सड़क सुधार के नाम पर 18 लाख का भुगतान कर दिया गया, जबकि मौके पर काम नहीं हुआ। ऐसा ही वार्ड 25 में सड़क निर्माण का ठेका लेने वाली मां पीतांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने किया है। चूंकि एडीएम ने पहले भी नगरपालिका की जांच की है, तो उन्हें पता है कि शहर विकास के लिए करोड़ों की राशि को नपा के।जिम्मेदारों ने किस तरह ठिकाने लगाया है। ज्ञापन लेने के बाद पार्षदों से चर्चा करते हुए एडीएम ने कहा कि मैने तो अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि नपा में हुए कार्यों की विस्तृत जांच कराई जाना आवश्यक है। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि हमने भोपाल में आयुक्त से लेकर संगठन के लोगों से भी मुलाकात करके चर्चा की, तो उनका कहना था कि नपाध्यक्ष के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त प्रमाण हैं, लेकिन कार्यवाही अभी तक क्यों नहीं हुई, यह बात खुद पार्षद नहीं समझ पा रहे।
बोले एडीएम: कैसे होंगे शहर विकास के कार्य
ज्ञापन लेने के बाद सिर खुजाते हुए एडीएम ने कहा कि नगरपालिका में यह सब चल रहा है, जबकि शहर के अभी सभी चौराहों को आकर्षक बनाने के साथ हॉकर्स जॉन, ऑटो स्टेंड, दो बड़े गेट आदि काम होना है। शहर विकास के यह सभी कार्य नगरपालिका के माध्यम से होना है, और नपा में इतनी खींचतान मची हुई है।

एडीएम को ज्ञापन सौंपते पार्षद







1 thought on “पार्षदों ने एडीएम को दिया ज्ञापन, वार्ड 17 और 25 में भी सड़क के नाम पर हुआ घोटाला”