
पार्षदों के बयान लेने सर्किट हाउस पहुंचे जांच अधिकारी, न्यायालय ने नहीं दिया वारंट
फरार आरोपी के सवाल पर बोले एसडीओपी: आदतन अपराधी है, पुलिस से बचना आता है
शिवपुरी। नगरपालिका में हुए 16 लाख के भ्रष्टाचार मामले में दर्ज की गई एफआईआर में मुख्य आरोपी ठेकेदार अर्पित शर्मा को पकड़ने में नाकाम पुलिस पार्षदों के बयान लेती घूम रही है। मंगलवार को जांच अधिकारी एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा ने सर्किट हाउस में शिकायत करने वाले पार्षदों के बयान लिए।
जांच अधिकारी संजय मिश्रा से जब पूछा कि पुलिस चाहे तो अपराधी ज्यादा समय तक दूर नहीं रह सकता। इस पर मिश्रा बोले कि फरार ठेकेदार पर आधा दर्जन मामले पूर्व से दर्ज हैं। वो आदतन अपराधी है, इसलिए पुलिस से बचने के रास्ते जानता है, लेकिन अब वो अधिक समय फरार नहीं रह पाएगा, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है, इसलिए आम जनता भी उसे पकड़वाने में पुलिस की मदद कर सकती है।
मिश्रा ने बताया कि न्यायालय से अभी तक गिरफ्तारी वारंट जारी नहीं किया गया। जबकि बीते शुक्रवार को हमने केस डायरी न्यायालय में पेश कर दी है।
बड़ा सवाल यह है कि जब प्रशासन ने पहले ही मामले की जांच करके दोषी चिन्हित करके एफआईआर दर्ज कराई है, तो फिर पुलिस उसमें पार्षदों के बयान लेकर क्या नया करना चाहती है?। वो मामले की कागजी कार्यवाही में समय गुजार रही है, जबकि इनाम घोषित होने के बाद भी मुख्य आरोपी ठेकेदार पुलिस की गिरफ्त से दूर बना हुआ है।
पार्षदों के इस्तीफे पर फैसला बुधवार को
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को हटाए जाने के लिए करेरा बगीचा सरकार पर कसम खाने वाले 18 पार्षदों ने अपने इस्तीफे जिलाधीश को दिए थे। उन इस्तीफों पर फैसला बुधवार को कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी करेंगे। हालांकि इस्तीफे अस्वीकार की चर्चा सरगर्म है।
पार्षद हुए दुर्घटनाग्रस्त
नपाध्यक्ष के विरोधी पार्षदों में शामिल नीलम बघेल के पति व पूर्व पार्षद अनिल बघेल का आज शाम बायपास रोड पर पीएस होटल के सामने एक्सीडेंट हो गया। पहले बताया कि कोई चारपहिया वाहन टक्कर मार गया, लेकिन बाद में बताया कि डॉग से टकराकर गिर गए। अनिल के सिर में हल्की चोट आई है।
सर्किट हाउस में जांच अधिकारी और पार्षद
2 thoughts on “पार्षदों के बयान लेने सर्किट हाउस पहुंचे जांच अधिकारी, न्यायालय ने नहीं दिया वारंट”