
पानी की टंकी पर चढ़ने का सिलसिला जारी, आज तो पेट्रोल साथ में ले गया युवक
सही सीमांकन ना होने से गुस्साए युवक ने पानी की टंकी का रास्ता पकड़ा, नपा अमला व पुलिस होती रही परेशान
शिवपुरी। शहर के फतेहपुर क्षेत्र में कोठी नंबर 26 के पास बनी 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। यह युवक सिरसौद के बिलुपुरा गांव का है, जो जमीन का सही सीमांकन ना होने से परेशान था। महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त युवक अपने साथ पेट्रोल की बोतल भी लेकर चढ़ा, जिसे काफी समझा बुझाकर उतारा।
पुरानी सुपरहिट फिल्म शोले में वीरू अपनी बसंती के लिए रामगढ़ गांव की पानी की टंकी पर चढ़ा था। उसने तो अपने प्रेम को पाने के।लिए यह आत्मघाती कदम उठाया था, लेकिन शिवपुरी जिले में तो पानी की टंकी पर चढ़ने की एक प्रथा सी चल निकली है। जिसका भी काम नहीं हुआ, वो सीधे ही पानी की टंकी पर चढ जाता है।
आज दोपहर में सिरसौद के बिलुपुरा गांव में रहने वाला पप्पू शिवहरे की गांव में पैतृक जमीन सर्वे नंबर 165 व 166 का सीमांकन सही नहीं किया गया, जिसके चलते आए दिन विवाद की स्थिति बनती रहती है। पप्पू ने बताया कि वो पटवारी से कई बार सीमांकन कराए जाने के कह चुका तथा आवेदन भी कर चुका है, लेकिन पटवारी सुनता हो नहीं है। इतना ही नहीं पप्पू का मोबाइल नंबर पटवारी ने ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। आज पप्पू ने कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में शिकायत की, और जब उसकी वहां भी सुनवाई नहीं हुई, तो वो कोठी नंबर 26 के पास बनी पानी की टंकी पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया। सूचना मिलते ही नगरपालिका का अमला और पुलिस पहुंच गई। किसी तरह एक व्यक्ति जब उसे नीचे उतारने के लिए ऊपर चढ़कर उसके पास पहुंचा, तो पप्पू ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। जिसके चलते वो व्यक्ति नीचे उतर आया। बाद में जब उसे भरोसा दिलाया कि उसका काम हो जाएगा, तब वो नीचे उतरा। महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर के मनियर टोल के।पास की टंकी पर एक परिवार भी ऐसे ही जमीन के मामले में सुनवाई ना होने की वजह से चढ़ गया था, जिन्हें आश्वासन देकर उतार तो लिया गया, लेकिन उसका काम अभी तक नहीं हुआ। जिले में राजस्व विभाग की गड़बड़ियां बहुत अधिक हैं।

पानी की टंकी पर चढ़कर पेट्रोल डालता युवक







1 thought on “पानी की टंकी पर चढ़ने का सिलसिला जारी, आज तो पेट्रोल साथ में ले गया युवक”