
नए स्कूलों को डीईओ की चेतावनी: नियमों की अनदेखी हुई, तो निरस्त होगी मान्यता शासकीय स्कूलों में छुट्टी के बाद असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही के लिए पुलिस की लेंगे मदद
शिवपुरी। शहर सहित जिले भर में जो नए स्कूल खोले गए हैं, यदि उनमें शासन के नियमों का उल्लंघन किया गया है, तो उनकी मान्यता निरस्त की जाएगी। यह स्पष्ट चेतावनी जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने स्कूल संचालकों को दी है। साथ ही उन्होंने शासकीय स्कूलों में छुट्टी के बाद असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली जाएगी।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों एसएस न्यूज पर शहर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिद्धेश्वर की दीवार से लगे हुए एक नए प्राइवेट स्कूल का लाइव चलाया था। जबकि शासन के नियमानुसार 500 मीटर की दूरी शासकीय प्राथमिक विद्यालय से होना चाहिए। इस पर डीईओ श्रीवास्तव का कहना है कि हम उसकी जांच करवा रहे हैं, और यदि ऐसा किया गया है, तो हम उसकी मान्यता ही निरस्त कर देंगे। साथ ही शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय पुरानी शिवपुरी की दुर्दशा को सुधारे जाने के लिए डीपीसी को निर्देश दिए हैं, कि वो टीम भेजकर जांच करवाएं।
उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य के अलावा प्रभारी डीपीसी रहने बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी संभालने वाले विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि मैं प्रत्येक शिक्षक और स्टाफ को बेहतर तरीके से जानता हूं, और उनकी समस्याओं को हल करना भी मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मैने अपने विभाग के सभी शिक्षकों को यह मेसेज के दिया कि वो अपने किसी भी काम के लिए कोई दलाल की मदद लेने की बजाए सीधे ही मुझसे मिल सकते हैं, मै फ्री में सब काम करूंगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में चल रहे पुराने हालातों को बदलने का पूरा प्रयास रहेगा।
श्रीवास्तव का कहना है कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, और इसके लिए शासन की जो भी योजनाएं चल रही हैं, उसका लाभ प्रत्येक विद्यार्थी को मिल सके, यह मेरा प्रयास रहेगा। यहां तक कि बच्चों के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के बनने में जो समस्या आ रही है, उसे दूर करने के लिए शिक्षकों को नियुक्त किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव
1 thought on “नए स्कूलों को डीईओ की चेतावनी: नियमों की अनदेखी हुई, तो निरस्त होगी मान्यता”