September 30, 2025
नशे में पत्नी की हत्या कर लाश के पास सो गया पति, रात भर जागता रहा बेटा

नशे में पत्नी की हत्या कर लाश के पास सो गया पति, रात भर जागता रहा बेटा
सुबह होश में आते ही पति हुआ फरार, डरे-सहमे बेटे ने पड़ोसियों को बताया, जांच के जुटी पुलिस

शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराज में शुक्रवार की रात शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। उसने जब वारदात को अंजाम दिया, तब उस कमरे में उसका 11 वर्षीय बेटा भी था। नशे की हालत में वो पत्नी की लाश के पास लेटकर सो गया, जबकि बेटा रात भर डरा सहमा जागता रहा। सुबह होश में आते ही पति घर से फरार हो गया, जबकि बेटे ने आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया।
ग्राम शिवराज में रहने वाला हरीराम आदिवासी शराब पीने का आदि था, और आए दिन उसका अपनी पत्नी केशर बाई से झगड़ता था। शुक्रवार की रात 11 बजे हरीराम फिर से शराब के नशे में धुत्त होकर आया, और अपनी पत्नी से लड़ने लगा। इस दौरान उसका 11 वर्षीय बेटा भी उसी कमरे।में था। नशे की हालत में हरीराम ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी केशरबाई पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी का हमला इतना जबरदस्त था कि केशरबाई ने तड़प कर दम तोड़ दिया। उधर जब बेटे ने अपने पिता को मां की हत्या करते देखा, तो वो सहम कर कमरे में दुबक कर बैठा रहा। सामने उसकी मां की लाश पड़ी थी, और पिता कुल्हाड़ी लेकर बैठा था। कुछ देर बाद हरीराम नहीं की हालत में अपनी पत्नी की।लाश के पास ही लेटकर सो गया।
एक तरफ मां की लाश पड़ी थी, और उसके पास हत्यारा पिता सो रहा था, और उनका बेटा डरा सहमा हुआ रात भर जागकर रोता रहा।शनिवार की सुबह जब हरीराम को होश आया और उसकी नींद खुली, तब उसे लगा कि उसने यह क्या कर दिया। वो बिना देर किए अपने घर से फरार हो गया, तब उसका लड़का कमरे से निकला और आस पड़ोस में लोगों को बताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ,और लाश को पीएम के लिए पहुंचाया। इसके बाद पुलिस की पार्टियां आरोपी पति को तलाश करने के लिए निकलीं और कुछ देर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

नशे ने बर्बाद कर दिया एक परिवार

नशा समाज में फैला हुआ वो जहर है, जो परिवार बर्बाद कर देता है। हरीराम का परिवार भी इस नशे ने खत्म।कर दिया। पत्नी की जान चली गई, पति जेल गया, और 11 साल का बेटा फिलहाल अनाथ हो गया।

नशे में पत्नी की हत्या कर लाश के पास सो गया पति, रात भर जागता रहा बेटा

मामले का जांच करती पुलिस

1 thought on “नशे में पत्नी की हत्या कर लाश के पास सो गया पति, रात भर जागता रहा बेटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page