September 30, 2025
नरवर में 190 करोड़ की सौगात दे गए मुख्यमंत्री, नरवर किले पर बनेगा रोप -वे, बनेंगे पुल-सडक

नरवर में 190 करोड़ की सौगात दे गए मुख्यमंत्री, नरवर किले पर बनेगा रोप -वे, बनेंगे पुल-सडक
2 घंटे देरी से आए सीएम, मौसम बिगड़ने से जल्दी ग्वालियर की तरफ उड़ गए

शिवपुरी। जिले के करेरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर नगर में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौगातों की झड़ी लगा दी। सीएम के भाषण से पहले करेरा विधायक रमेश खटीक ने जो भी मांग रखी, उन्हें मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करके नरवर की जनता को पुल-पुलियां और सड़कें दी। इस दौरान ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित सभी विधायक भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को नरवर में दोपहर 3.10 बजे आना था, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर शाम 4:49 बजे नरवर आया, जबकि मंच पर सीएम 5: 17 बजे आए। आते ही सीएम ने बीच में बनाए गए रैंप पर चले, तथा इस दौरान वे अपने दोनों हाथों से फूलो की पंखुड़ियां जनता पर उड़ाते रहे। मंच पर नेताओं की भरमार अधिक हो जाने से स्थिति कुछ होचपॉच हो गई थी, जिसे सीएम के सुरक्षा गार्डों ने संभाला।
सीएम ने घोषणा की है कि नरवर किले पर रोप -वे बनाएंगे। इसके अलावा सिंध नदी पर पुल, करई वाली सड़क, नरवर में आईटीआई सहित और भी स्थानीय मांगों को सीएम ने स्वीकार करते हुए कहा कि मैं इस क्षेत्र के लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूं।

दुनिया में अलग है हमारा भारत

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश दुनिया में सबसे अलग है, क्योंकि हमारे यहां मातृ शक्ति को साथ लेकर चलता है। अभी नवरात्र महोत्सव चल रहा है। नरवर में लगाए गए कई होर्डिंग में विधायक के फोटो तो नजर आए, लेकिन जिलाध्यक्ष का फोटो नदारद रहा।

तोमर गुट के विधायक खटीक ने बुलाया सीएम

करेरा विधायक रमेश खटीक कभी भी सिंधिया गुट के नहीं हैं, जबकि उनकी नजदीकियां विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर गुट के हैं। आज मुख्यमंत्री का दौरा भी तोमर के गलियारे से ही नरवर में बना। यही वजह रही कि आज मंच पर केवल जसमंत जाटव ने अपने भाषण में सिंधिया के नाम का उल्लेख किया, जबकि अन्य किसी नेता ने उन्हें याद नहीं किया।

नरवर में 190 करोड़ की सौगात दे गए मुख्यमंत्री, नरवर किले पर बनेगा रोप -वे, बनेंगे पुल-सडक

नरवर में आयोजित कार्यक्रम में भाषण देते मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page