September 30, 2025
नपाध्यक्ष ने खोया बहुमत, 13 पार्षदों का कोरम पूरा ना होने से स्थगित हुई 4 अगस्त की बैठक

नपाध्यक्ष ने खोया बहुमत, 13 पार्षदों का कोरम पूरा ना होने से स्थगित हुई 4 अगस्त की बैठक                  नपाध्यक्ष के विरोध में शामिल पार्षदों को मनाने में जुटे जिम्मेदार, नहीं माने पार्षद

शिवपुरी। नगरपालिका परिषद शिवपुरी की 4 अगस्त को होने वाली बैठक स्थगित हो गई। इसकी वजह यह रही कि बैठक में का कोरम पूरा करने के लिए 13 पार्षदों। का आंकड़ा भी पूरा नहीं हो पाया। इससे यह तय हो गया है कि नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा अपना बहुमत खो चुकी हैं, और उनकी कुर्सी पर काले बादल मंडराने लगे।
गौरतलब है कि 4 अगस्त सोमवार को नगरपालिका परिषद शिवपुरी की बैठक होना थी, जिसके लिए 12 बिंदुओं का एजेंडा भी बनकर तैयार हो गया था। तीन साल पूरे होने पर यह परिषद की आखिरी बैठक मानी जा रही थी,।लेकिन शायद ईश्वर को यह मंजूर नहीं था, इसलिए परिषद के लिए जरूरी 13 पार्षदों का कोरम।पूरा नहीं हो सका, और पार्षदों नं बैठक।में शामिल।होने से इनकार कर दिया। सूत्रों की माने तो पार्षदों नकप मनाने के लिए शिवपुरी, ग्वालियर और दिल्ली से भी जोर लगाया गया, लेकिन पार्षद तैयार नहीं हुए।
गौरतलब है कि नगरपालिका परिषद शिवपुरी पर अगस्त का माह खतरों भरा न, और इसकी शुरुआत परिषद की होने वाली बैठक के स्थगित होने के साथ हो गई। ज्ञात रहे कि परिषद की बैठक 4 अगस्त को तय की गई थी, जिसके लिए टेंट भी लगना शनिवार से शुरू हो गया था। बताते हैं कि परिषद की बैठक में पार्षद इसलिए नहीं आना चाहते, क्योंकि वो नपाध्यक्ष को पसंद नहीं करते, तथा उन्हें हटवाना चाहते हैं।
सूत्रों की मानें तो पार्षदों को परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए मनाने का दौर पिछले तीन दिन से चल रहा है। शनिवार को पूरे दिन से लेकर रात तक पार्षदों को तैयार करने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों के अलावा केंद्रीय मंत्री के नजदीकियों ने हर संभव प्रयास किया, लेकिम परिषद का कोरम पूरा करने के लिए जरूरी 13 पार्षद भी आने को तैयार नहीं हुए। यही वजह है कि रविवार की सुबह नगरपालिका के एई सुधीर मिश्रा ने परिषद को बैठक स्थगित करने का पत्र जारी कर दिया। परिषद के एजेंडे में 12 बिंदुओं को शामिल किया था, जो अधर में लटक गए।

तालाबों का सौंदर्यीकरण था शामिल

नपा परिषद की बैठक में जिन 12 बिंदुओं को शामिल किया गया था, उसमें भुजरिया तालाब और जाधव सागर तालाब का सौंदर्यीकरण शामिल था। इन तालाबों के नाम पर नगरपालिका में पहले ही इतना भ्रष्टाचार हो चुका है, और अब सौंदर्यीकरण के नाम पर फिर से बड़ा बजट ठिकाने लगाने की तैयारी थी, जो अब परिषद की बैठक स्थगित होने से फैल हो गया।

नपाध्यक्ष ने खोया बहुमत, 13 पार्षदों का कोरम पूरा ना होने से स्थगित हुई 4 अगस्त की बैठकनपाध्यक्ष ने खोया बहुमत, 13 पार्षदों का कोरम पूरा ना होने से स्थगित हुई 4 अगस्त की बैठक

बैठक स्थगित करने की सूचना, दूसरे चित्र में 12 बिंदुओं का नपा एजेंडा

1 thought on “नपाध्यक्ष ने खोया बहुमत, 13 पार्षदों का कोरम पूरा ना होने से स्थगित हुई 4 अगस्त की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page