
नपाध्यक्ष को कुर्सी से हटाने पार्षदों ने सौंपा कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन
नपा में भ्रष्टाचार के प्रकरणों सहित नपाध्यक्ष पर लगाए अलोकतांत्रिक कार्यों के आरोप
शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी में चल रही नूरा कुश्ती सोमवार को फिर से तेज हो गई, और नपा के 22 पार्षदों का हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को सौंपा गया। इस मौके पर नपा में नेता प्रतिपक्ष सहित 14 पार्षद मौजूद थे। दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में नपाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए।
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के खिलाफ सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में पार्षदों ने उल्लेख किया है कि नपा शिवपुरी में अलोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जाकर केवल भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नियमानुसार पीआईसी में स्वीकृत कार्यों को नपा की सामान्य परिषद की बैठक में अनुमोदित किया जाना जरूरी है, लेकिन पीआईसी और पुष्टी की प्रत्याशा में ही ना केवल काम स्वीकृत कर दिए गए, बल्कि अवैधानिक रूप से भुगतान भी कर दिए गए। इतना ही नहीं पीआईसी सदस्यों को मनमाने तरीके से हटाया जाकर उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता रहा है।
नपा में भ्रष्टाचार का उदाहरण देते हुए बताया कि ठेकेदार अर्पित शर्मा के साथ मिलकर नपा के इंजीनियर जितेंद्र परिहार और सतीश निगम ने गिट्टी डस्ट में भ्रष्टाचार किया, जिसका प्रकरण पुलिस ने प्रशासन की जांच के बाद दर्ज किया है। परिषद की बैठकों को नीयत समय पर ना करते हुए पीआईसी में ही काम स्वीकृत करके अपने निजी स्वार्थ सिद्ध किए हैं, जिसके चलते शहर के वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं। हो सके। यही वजह है कि शिवपुरी शहर की स्थिति और भी अधिक खराब हो चुकी है।
नगरपालिका के।कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया गया, तथा उन्हें समय पर वेतन न देने से वो कई बार हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों के।असंतुष्ट होने से तनाव की स्थिति बनी रहती है। शिव ऑटोमोबाइल्स सहित कई फर्जी फर्मों को ऐसे कार्यों का भुगतान किया गया, जो हुए ही नहीं।
नगरपालिका परिषद के हम सभी पार्षद एकमत होकर यह निर्णय कर रहे हैं कि नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा किसी भी सूरत में कुर्सी पर कायम रहने का अधिकार नहीं रखतीं, इसलिए उन्हें पद से हटाए जाने के लिए हम सभी पार्षद अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दे रहे हैं।
कलेक्टर को नपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन देते पार्षद
1 thought on “नपाध्यक्ष को कुर्सी से हटाने पार्षदों ने सौंपा कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन”