
नपाध्यक्ष को हटाने की प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू, कलेक्टर ने 25 को आमंत्रित किए 22 पार्षद
विरोध में 32 के हस्ताक्षर, अविश्वास की वोटिंग में बुलाएंगे सभी को, नोट लेकर घूम रहीं अध्यक्ष .!
शिवपुरी। नगरपालिका अध्यक्ष को हटाने के लिए जहां एक तरफ पार्षद एकजुट हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने भी प्रक्रिया शुरू कर दी। कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने उन 22 पार्षदों को 25 अगस्त का आमंत्रण पत्र भेज दिया, जिन्होंने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का आवेदन दिया था। चर्चा यह भी है कि अध्यक्ष और उनके समर्थक इन दिनों नोट की गड्डियां लेकर पार्षदों से।संपर्क कर रहे हैं। चूंकि इन तीन वर्षों में नपा के बजट को ठिकाने लगाकर तिजोरी भरी है, जिसे अब खाली करके कुर्सी बचाने की कवायद चल रही है।
गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त को नगरपालिका परिषद के 22 पार्षदों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया था। उस आवेदन पर किए गए हस्ताक्षरों को वेरीफाई करवाने के लिए कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने पार्षदों को आमंत्रण पत्र भेजे हैं। हस्ताक्षर वेरीफाई होने के बाद फिर प्रशासन अविश्वास के लिए होने वाली वोटिंग की तारीख तय करेगा।
संगठन को खूंटी पर टांगा नपाध्यक्ष ने
पिछले दिनों 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री ने दोनों पक्षों से मुलाकात कर 24 घंटे में अपने-aपने पक्ष के पार्षदों की हस्ताक्षरयुक्त सूची भाजपा जिलाध्यक्ष को देने के निर्देश दिए थे। विरोधी खेमे ने परीक्षा की तरह निर्धारित समयावधि में 28 की जगह 32 पार्षदों के हस्ताक्षर करके सूची जिलाध्यक्ष को सौंप दी, जबकि नपाध्यक्ष ने अभी तक 15 पार्षदों की सूची भाजपा जिलाध्यक्ष को नहीं सौंपी। चूंकि उनके पास बहुमत सिद्ध करने के लिए उतने पार्षद नहीं मिले, इसलिए उन्होंने संगठन के आदेश को खूंटी पर टांगकर पार्षदों की खरीद फरोख्त के प्रयास शुरू कर दिए।
हर भ्रष्टाचार में हिस्सेदार, भरी है अटेची
भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुकी नगरपालिका में जितने भी घोटाले हुए, उसमें कथित तौर ओर अध्यक्ष और उनके पति हिस्सेदार रहे। अभी हाल ही में मेला ठेकेदार से लेनदेन का ऑडियो भी वायरल हुआ है। ऐसे में अध्यक्ष की अटेची भरी हुई है, जिसमें से कुछ माल खर्च करके पार्षदों को अपने पक्ष में करने की कवायद जोरों पर है। बताते हैं कि पिछले दिनों जिन्हें मड़ीखेड़ा एवं एक अन्य जगह घुमाने ले जाया गया तो हर टूर पर जेब में गड्डी रख दी गई।
पार्षदों को गायब करने की चर्चा सरगर्म
मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार को गिराया था, तब विधायकों को गायब करवा दिया गया था। ठीक उसी तर्ज पर शिवपुरी नगरपालिका के कुछ पार्षद गायब कर दिए गए। ताकि वे आगामी 25 अगस्त को सिग्नेचर वेरीफाई के लिए कलेक्ट्रेट ना जा सकें। हालांकि उन पार्षदों की संख्या अभी अधिक नहीं है, लेकिन तादाद बढ़ाने के लिए अध्यक्ष के अलावा शहर के कुछ जमीन कारोबारी, जो सिंधिया के जनप्रतिनिधि भी बने हुए हैं, वो भी इसमें प्रयास कर रहे हैं। देखते हैं कि 25 को क्या होता है..?।
पार्षदों को भेजा गया कलेक्टर का आमंत्रण पत्र
1 thought on “नपाध्यक्ष को हटाने की प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू, कलेक्टर ने 25 को आमंत्रित किए 22 पार्षद”