
नपा में हुए गिट्टी-डस्ट घोटाले की पार्षदों ने की कलेक्टर से शिकायत, शुरू हुई जांच
शिवपुरी एसडीएम वा नपा सीएमओ ने अपनी टीम के साथ शहर की सड़कों का भौतिक सत्यापन
शिवपुरी शहर की कालोनियों में सड़कों पर बरसात में गिट्टी-डस्ट के नाम पर नगरपालिका में हुए घोटाले की शिकायत लेकर सोमवार को पार्षद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से की, जिस पर कलेक्टर ने शिवपुरी एसडीएम और नपा सीएमओ से अड़कों का भौतिक सत्यापन करवाया। इस दौरान दर्पण कॉलोनी में रास्ता इतना खराब था कि अधिकारी भी स्लिप होते बचे।
गौरतलब है कि शिवपुरी नगरपालिका में हुए घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे। बरसात के मौसम में शहर की कालोनियों की बदहाल सड़कों की रिपयरिंग करने के नाम पर डाली गई गिट्टी और डस्ट डालने के नाम पर भी लगभग 78 लाख का घोटाला हो गया। जिसमें से लगभग 25 लाख का भ्रष्टाचार पार्षदों ने पकड़ लिया, जिसकी शिकायत पहले नपा सीएमओ और उसके बाद आज कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से की। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सड़कों पर डाली गई गिट्टी और डस्ट की जांच कराने के लिए एसडीएम और नपा सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिए।चूंकि यह काम किए बिना ही नपा के खाते से भुगतान भी करवा लिया था।
चूंकि इस बिना काम के भुगतान मामले में नगरपालिका के सब इंजीनियर, एई और ईई के अलावा सीएमओ ने भी हस्ताक्षर करके भुगतान करवाया। इसलिए नपा सीएमओ द्वारा बनाई गई जांच कमेटी द्वारा होने वाली जांच पर संदेह की आशंका थी। जिसके चलते आज पार्षदों ने कलेक्टर से शिकायत की, तो फिर शहर में भौतिक सत्यापन करवाया गया। इस मामले में भी नपा का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है।
कलेक्ट्रेट में शिकायत करने पहुंचे पार्षद