November 14, 2025
नपा के नाम से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का एक और घोटाला; नपाध्यक्ष ने किया उजागर

नपा के नाम से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का एक और घोटाला; नपाध्यक्ष ने किया उजागर
ठेकेदार बोला: कुछ ऊपर नहीं दे रहा हूं, इसलिए यह सब कर रहे, कोर्ट में लगा है मेरा मामला

शिवपुरी। घोटालों के।लिए चर्चित नगरपालिका में अवैध पार्किंग वसूली का आरोप लगाते हुए नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने मौके पर पहुंचकर यह मामला उजागर किया। इस दौरान मरीजों के अटेंडरों को रोटी सब्जी खिलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली महिलाओं सहित पटवाओ को हटा दिया। यह दुकानें बीते एक वर्ष से लगी हुईं थी, पहले क्या यह नपा के अतिक्रमण प्रभारी को नजर नहीं आईं, या फिर अवैध वसूली में हिस्सेदार थे..?। उधर अवैध वसूली का आरोप झेल रहे ठेकेदार का कहना है कि कुछ ऊपर का नहीं कर पाए, इसलिए यह सब हो रहा है।
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने आज अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल के सामने जाकर वहां लगीं दुकानों और गुमटियों को हटवाया। नपाध्यक्ष का कहना है कि ठेकेदार मोंटू तोमर बिना नगरपालिका से जारी की गईं पार्किंग रसीद को देकर अवैध वसूली कर रहा था, जिसका रसीद कट्टा भी हमने जब्त किया है। नपाध्यक्ष ने कहा कि शहर में कुछ जगह एक दुकानदार ने सो-तीन ठेले लगाकर जगह घेर ली, जिसकी वजह से आवागमन प्रभावित होता है। जिला अस्पताल के सामने चाय-दूध की एक-दो गुमटी तो जरूरी होना चाहिए, यह मानकर उन्हें परमीशन दी है, बाकी दुकानें हटाने को कहा है। नपाध्यक्ष ने कहा कि हर दिन की अवैध वसूली करने के लिए ठेकेदार अस्पताल के सामने दुकानें बढ़ाता जा रहा था, जिसकी वजह से एंबुलेंस आदि निकलने में परेशानी होती है।
उधर ठेकेदार मोंटू तोमर का कहना है कि मैं कोई अवैध वसूली नहीं कर रहा। नगरपालिका ने मुझे एक नोटिस था, जिसका जवाब वकील से दिलवाकर ठेके की राशि भी जमा करवा दी थी, तथा मामला कोर्ट में लगा है, जिसका फैसला जल्द होने वाला है। इस बीच मोंटू ने दबी जुबान में वसूली में से नपा के हिस्सेदारों की बात भी कही।
सूत्रों का कहना है कि जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य पार्किंग स्थल पर बड़ी राशि के रूप में वाहन व दुकानदारों से वसूली होती है। ठेका जून में खत्म हो गया तो फिर यह नगदी के बंटवारे से चलने लगा। अब शायद रेट बढ़ाने पर बिगड़ गया….

नपा के नाम से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का एक और घोटाला; नपाध्यक्ष ने किया उजागर

नपा के अतिक्रमण प्रभारी से उलझतीं महिला दुकानदार

2 thoughts on “नपा के नाम से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का एक और घोटाला; नपाध्यक्ष ने किया उजागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page