
नाबालिग छात्रा हुई गायब, रजिस्टर में नंबर देखकर परिजनों ने लड़के उठाए, छात्रा की मिली लाश
छात्रा के चाचा के कुएं में पैर बंधी लाश मिलने से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, मामला संदिग्ध
शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा के भौंती थाना अंतर्गत तिधारी गांव में एक नाबालिग छात्रा की लाश सोमवार को उसके ही चाचा के कुएं में मिली। मृतका बीते 13 सितंबर की शाम से गायब थी, और उसके परिजन छात्रा के रजिस्टर में लिखे मोबाइल नंबरों पर बात करके लड़के उठाते रहे। 15 सितंबर की सुबह छात्रा की लाश उसके चाचा के खेत में बने कुएं में मिली, तथा छात्रा के पैर बंधे हुए थे। गुस्साए परिजनों ने लाश भौंती थाने के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया। समझाइश का दौर चलता रहा, तथा काफी देर बाद जाम खुल सका।
मृतका के पिता ने बताया कि 14 वर्षीय मेरी बेटी 13 सितंबर की शाम 5- 6 बजे घर से गायब हो गई। हमने बेटी के रजिस्टर में जब देखा तो एक नंबर मिला, जिस पर हमने फोन लगाया, तो वो ग्राम रूपेपुर का लड़का निकला, जिसे हमने जाकर पकड़ा और उसके मोबाइल में देखा तो छात्रा का नंबर और उसके फोटो भी मिले। उस लड़के को पकड़कर परिजनों ने थाने में दे दिया। इसी बीच रजिस्टर में दूसरा नंबर मिला, जिस पर बात करके जब उसके पास पुलिस दीवान साथ लेकर पहुंचे, तो वो लड़का नाबालिग था, लेकिन उसने चौंकाने वाली बात यह बताई कि यह लड़की तो हमारे यहां के एक और लड़के से भी बात करती थी। अब लड़के हो गए तीन, जिसमें एक नाबालिग, जबकि दो बालिग, जिनसे छात्रा बात करती थी।
एक तरफ परिवार के लोग जहां लड़कों की उठाधरी कर रहे थे, वहीं उन्होंने मृतका के चाचा सहित गांव के सभी कुओं पर भी जाकर देखा, लेकिन रविवार तक क्यों में कुछ नहीं था, और सोमवार की सुबह 6 बजे मृतका के चाचा ने अपने कुएं में छात्रा की लाश देखकर परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब शव निकाला, तो छात्रा के दोनों पैर आपस में रस्सी से बंधे हुए थे। जिसके चलते परिजन यह आशंका जता रहे हैं कि हत्या कर लाश कुएं में फेंकी गई।
उधर पुलिस आज सुबह से सड़क जाम खुलवाती रही, और अब शाम को संदेहियों की तलाश शुरू की है। बड़ा सवाल यह भी है कि नाबालिग के गायब होते ही पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत गहन पड़ताल शुरू करती है, तो फिर इसमें मुस्कान कहां रह गई..?
थाने के सामने लाश रखकर चक्काजाम करते परिजन व ग्रामीण
1 thought on “नाबालिग छात्रा हुई गायब, रजिस्टर में नंबर देखकर परिजनों ने लड़के उठाए, छात्रा की मिली लाश”