December 16, 2025
महिला का पैंडल झपट कर भागने वाला दबोचा, नवाब सर्राफ तक घूम आई पुलिस, माल बरामद

महिला का पैंडल झपट कर भागने वाला दबोचा, नवाब सर्राफ तक घूम आई पुलिस, माल बरामद
स्मैक का नशा करने वाले काम छोड़कर लूटपाट करने पर उतारू,हर दिन महंगा नशा करवा रहा अपराध

शिवपुरी। बीते 11 दिसंबर को दिनदहाड़े जिला अस्पताल के पीछे वाले गेट से महिला मनीषा गोस्वामी के गले से सोने का पैंडल झपटने व मोबाइल छीनने वाला आरोपी युवक दबोच लिया। कोतवाली पुलिस ने माल बरामदगी के लिए नवाब सर्राफ की दुकान पर भी दस्तक दी। पकड़ा गया आरोपी बृजेश धाकड़ मूलतः गोपालपुर का रहने वाला है।
पकड़े गए आरोपी पर इससे पहले लूट जैसा तो नहीं, लेकिन आबकारी एक्ट का मामल दर्ज हुआ था। ब्रजेश को स्मैक की लत लग गई है, और इस महंगे नशे को हासिल करने के लिए नशेड़ी लूट करने से भी परहेज नहीं कर रहे। लूट का माल बरामद करने जब पुलिस नवाब सर्राफ की दुकान पर गई तो मनीषा के सामने कई बड़े पैंडल भी रखे गए, लेकिन उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए अपने ही पैंडल को पहचाना। हालांकि पुलिस का कहना है कि लूट का माल आरोपी के पास से मिला है, जबकि सूत्रों का कहना है कि वारदात करने के महज 15 मिनिट बाद ही आरोपी ने नवाब सर्राफ की दुकान पर माल ठिकाने लगा दिया था। आरोपी बृजेश पहले मजदूरी करता था, लेकिन स्मैक का नशा करने की वजह से शरीर अब काम करने लायक नहीं बचा। तो फिर उसने अपराध करना शुरू कर दिया। जबसे स्मैक ने जिले को अपनी गिरफ्त में लिया है, तबसे चोरी व लूट के जेवरों को ऐसे ही बाजार में ठिकाने लगाया जा रहा है। चोर-लुटेरो को तो उसे औने पौने दाम में बेचकर अपना नशा खरीदना होता है, जिसका फायदा लूट-चोरी का जेवर खरीदने वाले सर्राफ उठा रहे हैं, क्योंकि सोना और चांदी दोनों के दाम बहुत अधिक है।

डेढ़ से 2 हजार की पुड़िया, हर दिन जरूरी

स्मैक का नशा करने वाले को जब एक बार लत पड़ जाती है, तो फिर उसे हर दिन वो नशा चाहिए होता है। डेढ़ से दो हजार रुपए की एक पुड़िया खरीदने के लिए नशेड़ी घरों के अलावा आस-पडोस में चोरी तथा अब तो लूट करने से भी परहेज नहीं कर रहे।

महिला का पैंडल झपट कर भागने वाला दबोचा, नवाब सर्राफ तक घूम आई पुलिस, माल बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page