
महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी साधकर दो वर्षीय उपलब्धियों गिना गए प्रभारी मंत्री
कागजों में वेरी गुड शिवपुरी के वर्तमान हालातों से कराया अवगत, तो खांसने लगे मंत्री
शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार को प्रदेश की मोहन यादव सरकार की दो वर्षीय उपलब्धियां गिनाने आए। कलेक्ट्रेट में मैराथन बैठक के बाद जब उनसे मीडिया रूबरू हुई, तो महत्वपूर्ण सवालों पर वो खांसते नजर आए। हालांकि वो मौसमी बीमारी से भी पीड़ित हैं।
कलेक्ट्रेट में मीडिया के समक्ष पहले तो प्रभारी मंत्री ने बीते दो वर्ष में हुए व प्रचलित कामों का लेखा जोखा रखते हुए उन्होंने कहा कि अब विकास बहुत तेजी से चल रहा है। जब उनसे स्मार्ट मीटर लगाने की मजबूरी पूछी, तो वो सिर्फ इतना ही कह पाए कि स्मार्ट मीटर बहुत अच्छा है। जब उनसे पूछा कि शिवपुरी को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाने का प्लान धरातल पर कब आएगा, तो वे बोले कि पर्यटक की संख्या बढ़ने लगी है। मच पर उनके कई बार सो जाने के वीडियो वायरल होने पर भी वे चुप्पी साध गए।
ज्ञात रहे कि आज ही कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जिला विकास सलाहकार समिति घोषित की है, जिसके 20 सदस्यों में से 17 आयातित कांग्रेसी है। सुबह समिति गठित हुई, और आज दोपहर में प्रभारी मंत्री ने समिति की बैठक भी ले ली। यानि शिवपुरी में विकास कागजों में तो बहुत तेजी से चल रहा है, लेकिन धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहा।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाए जाने के लिए दो बार ऑनलाइन समीक्षा बैठक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ले चुके हैं। अब तो जिला विकास सलाहकार समिति भी गठित हो चुकी है, अब इंतजार है कागजों में बन रहे प्लान धरातल पर उतर आएं।
पूर्व प्रभारी मंत्री का पायलेटिंग दौरा
जिस तरह मंत्रियों के आगे पुलिस की पायलेटिंग चलती है, ठीक उसी तरह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से पूर्व प्रभारी मंत्री का पायलेटिंग दौरा होता है। जिसमें वो शिवपुरी शहर सहित जिले में खींचे जा रहे विकास का खाका बताकर खबरों में प्रकाशित हो जाते हैं।







