September 30, 2025
माधव टाइगर रिजर्व से गायब टाइगर का मामला विधानसभा में गूंजा, शिकारी ने खोला राज

माधव टाइगर रिजर्व से गायब टाइगर का मामला विधानसभा में गूंजा, शिकारी ने खोला राज

पार्क प्रबंधन के अधिकारी लापता मादा टाइगर की लोकेशन पर डाल रहे थे पर्दा, एसटीएफ ने ढूंढा शिकारी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट को उस समय झटका लगा, जब एसटीएफ द्वारा पकड़े गए शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के ग्राम भीमपुर से एक शिकारी पकड़ा। बताते है कि शिकारी सौजीराम मोंगिया ने यह स्वीकार किया है कि उसने 6 माह पहले ही मड़ीखेड़ा डैम के पास एक मादा टाइगर का शिकार किया है।
ज्ञात रहे कि माधव टाइगर रिजर्व में लाई गई पहली मादा टाइगर एमटी – 1 लापता हो गई। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने विधानसभा में प्रश्न लगाया और सभी टाइगरों की लोकेशन मांगी। नेशनल पार्क प्रबंधन ने जो फोटो उपलब्ध कराए, उनमें शंका जाहिर होने के बाद एसटीएफ की टीम ने नरवर के भीमपुर गांव से शिकारी सौजीराम मोंगिया को पकड़ा।
शिकारी ने बताया कि उसने 6 माह पहले मड़ीखेड़ा डैम के पास उसने एमटी-1 मादा टाइगर का शिकार किया था। उसके इस खुलासे की वजह से केंद्रीय मंत्री के टाइगर रिजर्व के सपने को बड़ा झटका लगा है। आज न्यायालय में एसटीएफ ने शिकारी मोंगिया को पेश किया है। हालांकि माधव नेशनल पार्क का रेंजर यह कह रहे हैं कि जो जगह शिकारी बता रहा है, वो नेशनल।पार्क के बाहर की है। यानि वो भी कहीं ना कहीं इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि मादा टाइगर लापता होकर शिकारियों के हाथ लग गई।

पार्क प्रबंधन करता था परदेदारी

ढाई वर्ष पूर्व माधव टाइगर रिजर्व में लाए गए पहले तीन टाइगरों की कॉलर आईडी उनके आने के कुछ समय बाद ही खराब हो गई थी। जिस वजह से टाइगरों की लोकेशन नहीं मिल पा रही थी, और पार्क में लगे कैमरों में यदा- कदा टाइगर के फोटो आते थे। माधव टाइगर-वन मादा की पिछले लंबे समय से लोकेशन नहीं मिल रही थी। पार्क प्रबंधन उस पर परदेदारी करते हुए यहां तक कह रहा था कि मादा टाइगर जब शावकों को जन्म देती है, तो इसी तरह गायब हो जाती है। लेकिन जब वो समयावधि भी निकल गई, तो फिर शिवपुरी विधायक ने विधानसभा में मुद्दा उठाया।
जिसे से रहे सम्मान, उनकी ही थी जिम्मेदारी
माधव टाइगर रिजर्व के।मध्य क्षेत्र में टाइगरों को रखा गया था, और जिस महिला रेंजर की जिम्मेदारी उनकी देखरेख की थी, उन्हें 29 जुलाई को भोपाल में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। जबकि मादा टाइगर शिकारियों के हत्थे चढ़ चुकी है। इतना ही नहीं, सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि शिकारी ने माधव टाइगर रिजर्व के कुछ कर्मचारियों से सांठगांठ के राज भी खोले।हैं।

माधव टाइगर रिजर्व से गायब टाइगर का मामला विधानसभा में गूंजा, शिकारी ने खोला राज

शिकारी सौजीराम मोंगिया, जिसे एसटीएफ ने पकड़ा

1 thought on “माधव टाइगर रिजर्व से गायब टाइगर का मामला विधानसभा में गूंजा, शिकारी ने खोला राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page