
लगातार हो रही बारिश के बीच स्कूलों की कर दी छुट्टी, शनिवार को नहीं खुलेगा कोई स्कूल
पूरे दिन होती रही कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश, झरनों का बढ़ा फ्लो, उफने नाले
शिवपुरी शहर सहित जिले भर में शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम तक बारिश का दौर लगातार जारी रहा। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश के बीच शहर के नाले जहा उफान पर आ गए, तो वहीं प्राकृतिक झरनों पर भी पानी का फ्लो तेज हो गया। नदी-नाले उफनने और लगातार बारिश के चलते प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने 19 जुलाई का अवकाश घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि आज सुबह से बारिश का दौर जारी हुआ, वो पूरे दिन तक चलता रहा। देर शाम तक लगातार हो रही बारिशं के चलते शहर के नाले फुल चलने लगे, जबकि शहर व उसके आसपास मौजूद प्राकृतिक झरनों में पानी का बहाव तेज हो गया। लगातार बारिश के चलते नदी-नालों में आए उफान को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने 19 जुलाई को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के अलावा केंद्रीय विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) की छुट्टी कर दी है।
भदैया कुण्ड पर लगाया पहरा
शिवपुरी शहर से 3 किमी दूर प्राचीन पर्यटन स्थल भदैया कुण्ड पर बहने वाला झरना इतना अधिक तेज हो गया, कि प्रशासन ने पुलिस तैनात कर सीढ़ियों से नीचे जाने पर रोक लगा दी। आज जितने भी सैलानी भदैया कुण्ड का झरना देखने गए, उन्हें सिर्फ ऊपर से झरना देखने की परमीशन दी गई।
किसान भी परेशान, फसल को खतरा
लगातार हो रही बारिश के चलते अब खेतों में पानी भर जाने से बीज और पौधे गलने की कगार पर जा पहुंचे। बिना मौसम खुले लगातार हो रही बारिश से अब फलों को नुकसान होने लगा, तथा पिछले दिनों शिवपुरी विधायक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फसलों को हुए नुकसान का सर्वे करने की मांग रखी। हर साल किसान बारिश में देरी से परेशान होता था, जबकि इस बार लगातार बारिश ने परेशानी बढ़ा दी।

शिवपुरी शहर में पूरे दिन जारी रहा बारिश का दौ







1 thought on “लगातार हो रही बारिश के बीच स्कूलों की कर दी छुट्टी, शनिवार को नहीं खुलेगा कोई स्कूल”