
खेत में भैंस बंधने पर हुए विवाद में वृद्ध की हत्या, मर्ग कायम करने पर घेरा थाना
करेरा के टोरियाखुर्द गांव में सुबह हुई वारदात, पीट-पीट के हत्या करने का आरोप
शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोरियाखुर्द में शनिवार की सुबह एक 70 वर्षीय वर्ष की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि वृद्ध की पीठ पीट कर हत्या की गई, जबकि पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जिसके विरोध में गुस्साए परिजनों ने करेरा थाने का घेराव किया।
ग्राम टोरियाखुर्द में रहने वाले 70 वर्षीय नत्थीलाल पाल का शनिवार की सुबह गांव के ही कुछ लोगों से खेत पर भैंस को बंधने को लेकर विवाद हो गया था। मृतक के भतीजे बलवीर पाल ने बताया कि आज सुबह जब खेत पर काम कर रहे थे, तभी गांव का सुघर सिंह पाल अपनी भैंसों को लेकर आया, और खेत पर बांधने लगा। इस पर जब नत्थू पाल ने विरोध किया, तो सुघर सिंह विवाद करने लगा। बलबीर ने कहा कि यह विवाद इतना बढ़ गया कि सुघर सिंह, तख्त सिंह, गोविंदी, गणेशा, श्रीपत, ऊधम, कृष्ण और हाकिम फ़ाबड़ा और लाठी लेकर आए और नत्थू पाल के सिर में फावड़ा मार दिया, जिससे नत्थू पाल की मौके पर ही मौत हो गई।
नत्थू पाल की लाश लेकर परिजन सुबह 9 बजे करेरा थाने पहुंच गए, तथा हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे।
उधर करेरा टीआई विनोद छावई का कहना है कि हमने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिस ने परिजनों को समझाया कि पहले पीएम रिपोर्ट आ जाने दो, फिर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों में पहले से रंजिश चल रही थी। आज सुबह जब भैंसों को बांधनी का प्रयास किया, तो यह विवाद पुनः हो गया। चूंकि परिजनों ने विरोधी पक्ष के थोकबंद लोगों के नाम लिखवा दिए है, जबकि पुलिस इस बात पर आसानी से भरोसा नहीं कर पा रही। यही वजह है कि पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है।

करेरा थाने का घेराव करते मृतक के परिजन






