
खेत में भैंस बंधने पर हुई हत्या के 6 आरोपी 8 घंटे में पुलिस ने किए राउंडअप
करेरा के टोरियाखुर्द में शनिवार की सुबह खेत पर वृद्ध को फ़ाबडा मारकर उतारा था मौत के घाट
शिवपुरी। जिले की करैरा थाना पुलिस ने हत्या के मामले।में आरोपी बने 6 लोगों को वारदात के।महज 8 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। हत्या की यह वारदात शनिवार की सुबह ग्राम टोरियाखुर्द में अंजाम दी गई थी।
गौरतलब है कि 19 जुलाई को फरियादी रतीराम पुत्र नत्थू पाल निवासी ग्राम टोरियाखुर्द ने करेरा थाने में सूचना दी थी कि आज सुवह 8 बजे मेरे धान की पौध के खेत में सुघर सिंह एवं कृष्णा पाल की भैंसे चली गई थी, जिसको लेकर मेरा एवं मेरे पिता नत्थू पाल का विवाद आरोपीगण कृष्णा पाल पुत्र सुघर सिंह पाल, सुघर सिंह पाल पुत्र दुर्जन पाल, श्रीपत पाल पुत्र दुर्जन पाल, तखत सिंह पाल पुत्र दुर्जन पाल, ऊधम पाल पुत्र दुर्जन पाल, गोविन्दी पाल पुत्र दुर्जन पाल समस्त निवासी ग्राम टोरिया खुर्द थाना करैरा से हुआ। उक्त आरोपियों द्वारा मारपीट की गई, जिससे मेरे पिताजी नत्थू पाल एवं मुझको गंभीर चोटें आई, जिसके कारण मेरे पिताजी नत्थू पाल की मृत्यु हो गई है। सूचना पर से थाना करैरा पर अपराध क्रं. 540/25 धारा 103,115(2),296,3(5) बीएएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए स्वयं मोनिटिरिंग कर आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा एवं उनकी टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये आरोपीगण 1. कृष्णा पाल पुत्र सुघर सिंह पाल 2. सुघर सिंह पाल पुत्र दुर्जन पाल 3. श्रीपत पाल पुत्र दुर्जन पाल 4. तखत सिंह पाल पुत्र दुर्जन पाल 5. ऊधम पाल पुत्र दुर्जन पाल 6. गोविन्दी पाल पुत्र दुर्जन पाल समस्त निवासी ग्राम टोरिया खुर्द थाना करैरा को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी करैरा निरी. विनोद छावई, उप निरी. धर्मेन्द्र गुर्जर, HC वीरेन्द्र सिह, आर. 338 हरेन्द्र सिंह,, 895 राधेश्याम जादौन, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर, थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त में
1 thought on “खेत में भैंस बंधने पर हुई हत्या के 6 आरोपी 8 घंटे में पुलिस ने किए राउंडअप”