
कीटों का नाश करने लाए थे दवा, अपने ही दो बच्चों की गई जान, दंपत्ति गंभीर
पोहरी के मालबर्वे में हुई हृदय विदारक घटना, कीटनाशक दवा से बनी जहरीली गैस, पसरा मातम
मौत तो एक बहाना है, और एक दिन सभी को।जाना है। यह लाइनें आज उस समय कष्टदायक।हो गईं, जब दो मासूम बच्चों की सोते हुए ही मौत हो गई। जबकि उनके माता-पिता की हालत गंभीर है, और उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिवार पर यह हृदय विदारक कहर इसलिए टूटा, क्योंकि उन्होंने कमरे में कीटनाशक रखने के बाद घर के खिड़की-दरवाजे बंद कर दिए।
पोहरी के ग्राम मालबर्वे में रहने वाले गिर्राज धाकड़ (30) अपने घर में रखे अनाज को सुरक्षित रखने के लिए कीटनाशक दवा लेकर आया था। घर के कमरे में रखे अनाज में उसने कीटनाशक रखने के बाद यह ध्यान नहीं दिया कि उसकी जहरीली गैस भी कमरे में भरेगी। सोमवार की रात गिर्राज और उनकी पत्नी पूनम (28), बेटी मानवी (5) वा बेटा अधिक (3) इसी कमरे में सो गए।
आधी रात के बाद अनाज में रखे कीटनाशक से बनी जहरीली गैस कमरे में भर गई, जिससे पूरे परिवार की हालत बिगड़ने लगी। अन्य लोगों को जब पता चला, तो उन्होंने परिवार के चारों सदस्यों को अस्पताल ले जाने की तैयारी की। लेकिन तब तक 3 साल के।मासूम बेटे ने घर पर ही दम तोड़।दिया, जबकि बेटी मानवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गिर्राज और पूनम का जिला अस्पताल।में इलाज चल रहा है, जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।
गिर्राज के दोनों बच्चे दुनिया छोड़ गए, यह बात माता पिता को इसलिए पता।नहीं। है, क्योंकि वो खुद अभी बेहोश हैं। इलाज के बाद जब उन्हें होश आएगा, तो उनके लिए दोनों मासूम बच्चों की मौत की खबर उन्हें जीते जी मार डालेगी। क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही में दो मासूम फूल जैसे बच्चे दुनिया छोड़ गए।
मासूम छोड़ गए दुनिया, दे गए बड़ों को सबक
पोहरी के ग्राम मालवर्वे में इस घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है। इस अप्रत्याशित घटना में दो मासूमों की जान चली गई , लेकिन वो बड़ों को सबक दे गए कि घर के कमरे में रखे अनाज में यदि कीटनाशक रखते हैं, तो उस कमरे में ना सोएं, बल्कि अनाज को अलग ही कमरे में रखा जाए।
यह दोनों मासूम भाई-बहन, जिनकी चली गई जान
1 thought on “कीटों का नाश करने लाए थे दवा, अपने ही दो बच्चों की गई जान, दंपत्ति गंभीर”