September 30, 2025
जिन मामलों से केंद्रीय क्राइम कंट्रोल बोर्ड जारी कर रहा चेतावनी, उनके रैकेट करैरा - पिछोर में सक्रिय

जिन मामलों से केंद्रीय क्राइम कंट्रोल बोर्ड जारी कर रहा चेतावनी, उनके रैकेट करैरा – पिछोर में सक्रिय
युवाओं से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग हो रहे ब्लैकमेल, करेरा के पूर्व विधायक भी रहे पीड़ित

शिवपुरी। ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए केंद्रीय क्राइम कंट्रोल बोर्ड ने पिछले दिनों में हर फोन से पहले मेसेज जारी किए थे, कि यदि जज या सीबीआई अधिकारी बनकर कोई फोन लगाए, तो डरे नहीं। आमजन को डराकर पैसा वसूलने वाले रैकेट शिवपुरी जिले के करेरा और पिछोर क्षेत्र में सक्रिय हैं। करेरा के पूर्व विधायक भी ऐसे रैकेट से पीड़ित होकर आवेदन दें चुके हैं, जबकि पुलिस भी रैकेट के सदस्यों की धरपकड़ करती रहती है।
शिवपुरी जिले की करेरा और पिछोर तहसील के कुछ गांव ऐसे हैं, जिनमें रहने वाली लड़कियां और महिलाएं एक रैकेट से जुड़कर लोगों के वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं। इसके अलावा अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपलोड करके सामाजिक अपराध में संलिप्त हो गई। इस रैकेट का शिकार अधिकांश युवा और ऐसे धनाढ्य परिवार के लड़के भी बन जाते हैं। स्थिति यहां तक खराब है कि इस रैकेट में कई बार खाकी और ख़बरनवीस भी सहभागी बन जाते है। जिसके चलते रैकेट की गिरफ्त में आया शिकार ब्लैकमेलिंग के एवज में बड़ी राशि देकर किसी तरह खुद की गर्दन बचाने की कोशिश करता है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हें वाले ऐसे परिवारों ने एक-दो साल में ही आर्थिक स्थिति में सुधार की जो रफ्तार पकड़ी, तो सबको पीछे छोड़ दिया। इस रैकेट को फर्जी सिम दिलाने वाले भी है, जो 3 से 4 हजार रुपए में एक सिम उपलब्ध कराते हैं। इनकी फर्जी आईडी को चलाने वाला आईटी एक्सपर्ट भी इस ब्लैकमेलिंग के काम में पूरा सहयोग करता है।
यह रैकेट शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से संचालित होकर शिवपुरी ही नहीं, आसपास के जिलों और दूसरे राज्यों में भी अपने शिकार फंसाकर ब्लैकमेलिंग का यह खेल बेरोकटोक खेल रहे हैं। करेरा का चिंटू सोनी कांड भी खूब सुर्खिया बना था। इसके अलावा करेरा के पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव का बेटा भी ऐसे रैकेट में फंस चुका है, जिसकी शिकायत करने के बाद वो रैकेट पकड़ा गया या नहीं, किसी को नहीं पता। हालांकि अभी कुछ दिन पहले ही करेरा पुलिस ने ऐसे ही रैकेट के कुछ सदस्यों की धरपकड़ की थी।
शिवपुरी पुलिस यदि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे इन रैकेट का भंडाफोड़ करे, तो शिवपुरी ही नहीं, देश के दूसरे क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी इन ठगी करने वाले ब्लैकमेलरों से बच पाएंगे।

जिन मामलों से केंद्रीय क्राइम कंट्रोल बोर्ड जारी कर रहा चेतावनी, उनके रैकेट करैरा - पिछोर में सक्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page