
करेरा मंडी के पास नया बस स्टेंड बनाने के लिए तोड़े गए अतिक्रमण, 19 परिवार हुए बेघर
6 बीघा भूमि पर बनेगा 2 करोड़ रुपए से अधिक लागत का नया बस स्टेंड, पुराने स्टेंड पर कब्जे
शिवपुरी जिले के करेरा नगर में नया बस स्टेंड अनाज मंडी के पास बनाया जाएगा, जिसके लिए शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण सोमवार को तोड़े गए। नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि लगभग 6 बीघा जमीन पर 2 करोड़ रुपए से अधिक लागत से नवीन बस स्टेंड बनाया जाएगा।
आज सुबह नगर परिषद करेरा की मदाखलत टीम के साथ तहसीलदार कल्पना शर्मा व पुलिस फोर्स अनाज मंडी के पास स्थित शासकीय जमीन पर पहुंचा। यहां पर लगभग 3 बीघा भूमि पर 19 परिवारों ने अपने आशियाने बना लिए थे। नप सीएमओ गोपाल गुप्ता ने बताया कि उक्त सभी अतिक्रमको को पहले ही नोटिस दिए जा चुके थे, तथा बीती रात उन्हें सामान खाली करने के।लिए कह दिया था। कुछ परिवार यह सोचकर कि शायद कार्यवाही ना हो, अपना पूरा सामान नहीं निकाला थी। प्रशासनिक टीम के साथ जब जेसीबी पहुंची, और उसने दीवारों की मजबूती को अपने पंजे से टटोलना शुरू किया, तो फिर इन घरों में रखा सामान भी बाहर निकाल लिया गया।
सीएमओ गुप्ता ने बताया कि करेरा में नए बस स्टेंड का काम जल्द शुरू होगा, जिसके लिए जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर लिया है। बस स्टेंड नगर से बाहर हो जाने की वजह से चौराहे पर।लगने वाले सड़क जाम से निजात मिलेगी, साथ ही ऑटो टमटम वालों को भी नगर से दूर स्टेंड होने से रोजगार मिलेगा।
ज्ञात रहे कि करेरा का पुराना बस स्टेंड नगर के अंदर मौजूद है, जिस पर अतिक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब जबकि नया बस स्टेंड बन रहा है, तो पुराने स्टेंड की जमीन प कब्जा करने की होड़ लग जाएगी। हालांकि सीएमओ गुप्ता का कहना है कि पुराने बस स्टेंड की जगह पर मंडी शिफ्ट करेंगे।






