
करेरा आईपीएस आयुष के नेतृत्व में संयुक्त कार्यवाही में पकड़ी 56 लाख रुपए की स्मैक
आरोपी युवक सिरसौद अमोला का, बाइक से अमोलपठा चौकी के ग्राम रामपुरी।में दबोचा
शिवपुरी। जिले के करेरा एसडीओपी व आईपीएस आयुष जाखड़ के नेतृत्व में अमोला थाना, अमोलपठा चौकी एवं करेरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को 56 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक आरोपी दबोचा। यह आरोपी सिरसौद अमोला का रहने वाला है, जो रामपुरी गांव के पास पकड़ा। पुलिस अब यह पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक कहा से आया, और वो इसकी सप्लाई कहां पर देने वाला था।
पुलिस कंट्रोल रूम में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईपीएस आयुष जाखड़।ने बताया कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सिरसौद अमोला का एक युवक बड़ी मात्रा में स्मैक लेकर जा रहा है। नहीं के सौदागर को पकड़ने के लिए जाखड़ ने अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता, अमोलपठा चौकी प्रभारी अभिमन्यु राजावत एवं करेरा टीआई विनोद छावई की संयुक्त टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने की रणनीति बनाई।
पुलिस टीम ने ग्राम रामपुरा के पास चबूतरे के पास संदिग्ध युवक बाइक पर खड़ा मिला। पुलिस ने जब उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 280 ग्राम स्मैक जब्त हुई, जिसकी कीमत 56 लाख रुपए बताई जा रही है। युवक का नाम नीलेश पुत्र बारेलाल लोधी बताया गया। इतनी बड़ी मात्रा में करेरा क्षेत्र में स्मैक का पकड़ा जाना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि जिले के अब सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्मैक की मांग और खपत बढ़ गई है।
स्मैक के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मारपीट के दो मामले पूर्व से दर्ज हैं, लेकिन स्मैक के साथ पहली बार पकड़ा गया।
सवाल यह भी उठता है कि सिरसौद अमोला में ऐसा कौन सा नशे का तस्कर है, जो सप्लाई देने के लिए 56 लाख की स्मैक देकर गया है। सूत्रों की मानें तो करेरा व उसके आसपास क्षेत्र में रहने वाले जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर थे, वो जबसे स्मैक का चलन शुरू हुआ है, उन लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत हो गई है। जब सिरसौद का एक युवक 56 लाख रुपए कीमत की स्मैक लेकर जा रहा है, तो फिर नीलेश जैसे कितने युवक नशे के इस कारोबार में जूते हुए हैं।

56 लाख की स्मैक पकड़ने वाली टीम आईपीएस जाखड़ के साथ





