
कैसे होगा सुधार?, विधायक जिंदाबाद के लगे नारे अधिकारियों को चिढ़ाते नजर आए ठेले वाले
त्यौहार पूर्व बैठक में शामिल होते हैं जनप्रतिनिधि, फिर भी नहीं लेते कठोर निर्णय, बाद में लेते क्रेडिट
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो दिन पहले ही वर्चुअल बैठक लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि शिवपुरी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ही संभव प्रयास किए जाए। जिस पर अम्ल करते हुए नपा सीएमओ इशांक धाकड़ एवं ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव ने अपने अमले के साथ कोर्ट रोड के बीच में लगने वाले ठेलों को संजय लॉज के पास शिफ्ट करके मुख्य बाजार कोर्ट रोड में आवागमन सुलभ कराया। इस कवायद के बीच एकाएक शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन आ गए, और उन्होंने ठेले वालों को बीच रोड में खड़े होने का आदेश दे दिया। स्थिति यह बनी कि ठेले वाले विधायक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अधिकारियों की गाड़ी के आगे ठेले चलाकर उन्हें चिढ़ाते नजर आए। बड़ा सवाल यह है कि जब त्यौहार से पूर्व तैयारियों को लेकर प्रशासन की बैठक होती है, तो उसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। उस बैठक में यह तय क्यों नहीं किया गया कि कोर्ट रोड का बाजार कैसे सजेगा?। यदि निर्णय हो गया था, तो फिर इस पर सख्ती से उसका पालन क्यों नहीं किया जा रहा?
यह खड़े होते हैं सवाल:
– विधायक वैसे तो कोई बड़े काम नहीं करवा पा रहे, तो क्या ठेले वालों से जिंदाबाद करवाने के लिए यह पूरा खेल खेला गया?
– क्या हमारे नेताओं को अपनी जय-जयकार कराने के।लिए गरीबों के साथ यह खिलबाड़ करना पड़ता है?
ऐसे समझें पूरा घटनाक्रम:
-15 अक्टूबर की रात कोर्ट रोड के बीच में ठेले लगा दिए गए, क्योंकि दीवाली में अब 3 दिन बचे
– 16 अक्टूबर की सुबह नपा।सीएमओ और ट्रैफिक प्रभारी ने ठेले हटवा कर संजय लॉज के पास खाली जगह में लगवा दिए।
– 17 अक्टूबर की रात ठेले फिर से कोर्ट रोड पर आ गए, जिन्हें आज सुबह सीएमओ व ट्रैफिक अमला जब हटाकर खाली जगह पर वापस ले गए, तभी विधायक का सीएमओ के पास फोन आया, तो ठेलों को फिर परमीशन दे दी गई।
विधायक जिंदाबाद करके ठेले लेकर कोर्ट रोड की तरफ दौड़ गए दुकानदार, सज गया बाजार, खड़े रहे गए सीएमओ व ट्रैफिक अमला।
– यदि अधिकारियों को काम करने से ऐसे रोका जाएगा, तो फिर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देशों का पालन कैसे होगा?, और हमारा शहर सुंदर कैसे बनेगा?

दो दिन चली नौटंकी, फिर कोर्ट पर बीच रोड पर लगे ठेले







1 thought on “कैसे होगा सुधार?, विधायक जिंदाबाद के लगे नारे अधिकारियों को चिढ़ाते नजर आए ठेले वाले”