November 14, 2025
कैसे बनेगी शिवपुरी आधुनिक पर्यटन नगरी?, जब पर्यटक स्वागत केंद्र ही 13 साल से शुरू नहीं हुआ

कैसे बनेगी शिवपुरी आधुनिक पर्यटन नगरी?, जब पर्यटक स्वागत केंद्र ही 13 साल से शुरू नहीं हुआ
छत्री रोड पर ढाई करोड़ की राशि खर्च कर बनाए गए टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर की दुकानों के शटर का लगने लगा लोहा, उखड़ने लगी सीमेंट

शिवपुरी। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑनलाइन मीटिंग लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिवपुरी को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाया जाए। छत्री रोड पर लगभग 13 साल पूर्व बनाया गया पर्यटक स्वागत केंद्र अभी तक शुरू नहीं हो पाया। ढाई करोड़ की राशि से बना यह टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर प्रशासन और नगरपालिका की लापरवाही का दंश झेल रहा है।
शिवपुरी शहर में बनाए गए 18 तालाबों में से एक तालाब छत्री रोड पर टूरिस्ट वेलकम सेंटर के पीछे था। उस तालाब को भूमाफिया निगल गए,।लेकिन उसके किनारे की जमीन पर पूर्व केबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने टूरिस्ट वेलकम सेंटर बनवाया था, जिसका भूमिपूजन उन्होंने ही किया था,।और उसके बाद वर्तमान में कांग्रेस नेता एवं कॉन्ट्रेक्टर जिनेश जैन ने समयावधि में बनाकर तैयार कर दिया था। पर्यटक स्वागत केंद्र के बीच में एक गोल मार्केट देश के विभिन्न व्यंजनों की दुकानों के अलावा पार्क और डेढ़ दर्जन दुकानें, ओपन ऑडिटोरियम भी बनाया गया। सैलानियों के लिए बनाई गई इस खूबसूरत जगह का अभी तक शुभारंभ नहीं हो पाया। पूर्व में नगरपालिका ने हैंडओवर लेकर कुछ दुकानों की नीलामी भी की थी, लेकिन उनके आबंटन में कुछ विवाद हुआ, और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि केंद्रीय मंत्री का शिवपुरी को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाने का सपना कितना सच होगा, और यह स्वागत केंद्र कब शुरू होगा..?

कुछ देर रुक कर सैलानी करें एंजॉय

शिवपुरी के प्रमुख पर्यटन स्थल सिंधिया छत्री, भदेया कुंड व टूरिस्ट विलेज जाने वाली इस रोड पर पर्यटक स्वागत केंद्र इसलिए बनाया गया था, ताकि वहां जाने से पहले सैलानी यहां पर कुछ देर रुक कर सफर की थकान दूर करके फिर पर्यटन स्थल पर पहुंचे। इस रोड से निकलने वाले सैलानी पिछले 13 साल से इस खूबसूरत बनाए गए टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर को देखकर यही सोचते हुए जा रहे हैं, कि आखिर यह क्यों शुरू नहीं हुआ, क्या यह गलत बना दिया गया।

कैसे बनेगी शिवपुरी आधुनिक पर्यटन नगरी?, जब पर्यटक स्वागत केंद्र ही 13 साल से शुरू नहीं हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page